ETV Bharat / education-and-career

मिलिए, जैक इंटर साइंस सेकंड टॉपर सेः आगे इंजीनियरिंग करना चाहती हैं रितिका - JAC Inter Results 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 9:30 PM IST

Ritika became second state topper in JAC Inter Science. कहते हैं मन में प्रबल इच्छाशक्ति और लगन हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, हजारीबाग की रितिका ने. बेहद साधारण परिवार से आने वाली रितिका ने जैक इंटर साइंस रिजल्ट में पूरे झारखंड में दूसरा रैंक हासिल किया है.

Hazaribag Ritika became second state topper in JAC Inter Science Results 2024
हजारीबाग में साधारण परिवार से आने वालीं रितिका ने जैक इंटर साइंस रिजल्ट में झारखंड में दूसरा रैंक हासिल किया

हजारीबाग की रितिका ने जैक इंटर साइंस रिजल्ट में दूसरा स्थान पाया

हजारीबागः जिला ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया. हजारीबाग की बेटी रीतिका ने साइंस इंटर में पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है. रितिका कुमारी ने 482 अंक प्राप्त किया. रितिका ने इंजीनियर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ग्रामीण इलाके में प्रतिभा की कमी नहीं है. इस बात का लोहा मनवाया है हजारीबाग के सुदूरवर्ती कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना गांव की रहने वाली रितिका ने. जिसने इंटर साइंस के रिजल्ट में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. रितिका हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज की छात्रा हैं. जिसने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित परीक्षा में यह गौरव प्राप्त किया है. रितिका ने यह स्पष्ट कर दिया कि मेहनत लगन से किया जाए तो कामयाबी भी कदम चूमती है. कामयाबी हासिल करने में पैसा रुकावट नहीं बनता.

जैक इंटर साइंस में सेकंड स्टेट टॉपर बनने पर रितिका काफी खुश हैं. रितिका बताती हैं कि इस नतीजे को पाने के लिए वो दिन भर में 8 घंटे बड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करती थीं. यह लक्ष्य बनाया था कि इस बार पूरे राज्य भर में टॉप करना है. उनके घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी. ऐसे में ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी खुद ही निकालती थीं. आज पूरा परिवार उस पर गर्व कर रहा है कि उसने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे राज्य भर में मनवाया है.

रितिका की मां पिंकी देवी बताती हैं कि घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी लेकिन बेटी ने कभी हार नहीं मानी. दिन रात मेहनत करने का ही परिणाम है कि आज पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि वो रात दिन मेहनत करती थी. समय निकालकर ट्यूशन भी पढ़ाती थी. ट्यूशन पढ़ाने से उसे दोहरा लाभ मिला. पहला वो दो पैसा कमा ली और बच्चों को पढ़ने से उसके व्यक्तित्व भी निखार आया है.

इसे भी पढ़ें- किसान का बेटा अमित इंटर साइंस की परीक्षा में बना जिला टॉपर, राज्यभर में हासिल किया चौथा रैंक, आईएएस बनने की है तमन्ना - JAC Inter Science Exam Result 2024

इसे भी पढ़ें- 12वीं बोर्ड का जैक ने जारी किया रिजल्ट, ओवरऑल 85.48 प्रतिशत बच्चे हुए सफल - Jharkhand Intermediate result

इस भी पढ़ें- LIVE: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया इंटर का रिजल्ट - JAC Inter result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.