ETV Bharat / bharat

हरियाणा रोडवेज बस में सफर कर अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे परिवहन मंत्री असीम गोयल, यात्रियों से की बातचीत - Transport Minister Aseem Goyal

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 2:11 PM IST

Transport Minister Aseem Goyal Traveled In Roadways Bus
Transport Minister Aseem Goyal Traveled In Roadways Bus

Transport Minister Aseem Goyal Traveled In Roadways Bus: शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री असीम गोयल रोडवेज बस का सफर कर अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान असीम गोयल ने रोडवेज में सुधार को लेकर यात्रियों से बातचीत की.

हरियाणा रोडवेज बस में सफर कर अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे परिवहन मंत्री असीम गोयल

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. सीएम नायब सैनी ने बैठक की अध्यक्षता कई. मंत्रियों को विभाग के बंटवारे के बाद ये कैबिनेट की पहली बैठक रही.

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने रोडवेज बस में किया सफर: कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए परिवहन मंत्री असीम गोयल रोडवेज बस सफर कर अंबाला से चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान असीम गोयल ने रोडवेज में सुधार को लेकर यात्रियों से बातचीत की. उनके रोडवेज बस में सफर करने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो यात्रियों के साथ बातचीत कर उनका फीडबैक लेते नजर आ रहे हैं.

'यात्रियों से मिला अच्छा फीडबैक': परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बताया कि जिस विभाग का जिम्मा उन्हें मिला है. उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वो बस में सफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुझे पब्लिक से जुड़े विभागों का जिम्मा मिला है. कुछ चीजों की जमीनी हकीकत देखने के लिए बस में सफर कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि टाइम कम है और काम भरपूर करना है. मुझे चालक, परिचालक और यात्रियों से अच्छा फीडबैक मिला है..

देर रात किया गया विभागों का बंटवारा: बता दें कि देर रात कैबिनेट मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं. राज्यमंत्री असीम गोयल को परिवहन (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार) विभाग दिया गया है. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पास गृह विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, आबकारी एवं कराधान, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, सूचना एवं जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, विदेशी सहयोग, न्याय प्रशासन, खान एवं भूविज्ञान, सामान्य प्रशासन, सीआईडी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, राजभवन मामले, विधि एवं विधायी विभाग रखे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, सीएम ने गृह विभाग अपने पास रखा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी - Haryana Ministers Portfolio

ये भी पढ़ें- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, हरियाणा की 4 लोकसभा सीट पर बचे उम्मीदवारों का नाम हो सकता है तय - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Mar 23, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.