ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश में पीएम मोदी बोले- कांग्रेसी विकास और विरासत के विरोधी - PM Modi

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 1:03 PM IST

PM Modi Rishikesh rally प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में आज दूसरी चुनावी रैली शुरू हो गई है. आज वो देहरादून जिले के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. इस रैली से पीएम एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्रों के वोटरों को साध रहे हैं.

PM Modi Rishikesh rally
पीएम मोदी रैली

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में पीएम मोदी की जनसभा चल रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनसभा स्थल पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियां पूरी होने पर सीएम संतुष्ट नजर आए. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल करके अपनी तैयारियों को परखा.

ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली: पीएम मोदी की आज गुरुवार को उत्तराखंड में दूसरी चुनावी रैली है. पहली रैली उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में 2 अप्रैल को हुई थी. उस रैली में अपार जनसमूह को देखकर पीएम मोदी ने कहा था कि ये चुनावी सभा है या विजय सभा. उत्तराखंड बीजेपी आज फिर से उसी तरह रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस चुकी है.

आईडीपीएल खेल मैदान में बना विशाल पंडाल: ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में पीएम मोदी की रैली के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इस पंडाल में 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. उत्तराखंड में इन दिनों कभी-कभी मौसम बिगड़ जा रहा है और बारिश हो रही है. इसे देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पीएम मोदी की रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. रैली स्थल पर पैंतीस (35) डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. आईडीपीएल खेल मैदान जहां पीएम मोदी की जनसभा है वहां की सुरक्षा की कमान एसपीजी (National Security Guard) ने अपने हाथों में ले ली है. सुरक्षा में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को रैली के निर्धारित समय से 4 घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना है. इसके साथ ही पीएम मोदी के रैली स्थल के आसपास स्थित ऊंची बिल्डिंगों, वाटर टैंक जैसे स्थानों की चेकिंग बीडीएस (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड टीमें करेंगी. पीएम मोदी की रैली के लिए आठ पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक, 83 उप निरीक्षकों समेत करीब 1000 जवानों की ड्यूटी लगी है.

करीब 1 घंटे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी: पीएम मोदी तीसरी बार तीर्थनगरी ऋषिकेश आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो करीब 1 घंटे तक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. ऋषिकेश की रैली में भी काशीपुर जैसी ही भीड़ उमड़ने की संभावना है. बीजेपी संगठन ने उसी हिसाब से रैली की तैयारी भी की है.

3 लोकसभा सीटों के वोटरों को एक साथ साधेंगे पीएम मोदी: आज पीएम मोदी की रैली उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित ऋषिकेश में है. गढ़वाल मंडल में लोकसभा की तीन सीटें हैं. पीएम मोदी ऋषिकेश की रैली से इन तीनों लोकसभा सीटों के वोटरों को साधेंगे. इन तीन लोकसभा सीटों में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीटें शामिल हैं.

तीनों सीटों पर ये हैं बीजेपी के प्रत्याशी: ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान से पीएम मोदी जिन तीन लोकसभा सीटों के वोटरों को साधेंगे उनमें पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी बीजेपी के प्रत्याशी हैं. टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह बीजेपी की प्रत्याशी हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी की ओर से मैदान में हैं.

ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी: इन तीन सीटों पर अगर कांग्रेस प्रत्याशियों की बात की जाए तो पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी के अनिल बलूनी के सामने कांग्रेस के गणेश गोदियाल मैदान में हैं. टिहरी सीट पर बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह के सामने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला मैदान में हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी के त्रिवेंद्र रावत के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत चुनाव मैदान में हैं.

ये रहेगा ट्रैफिक प्लान: पीएम मोदी की रैली के चलते पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है. पौड़ी और ऋषिकेश शहर से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे विस्थापित क्षेत्र में नगर पार्किंग में खड़े किए जाएंगे. हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर पुलिस चौकी होते हुए आईडीपीएल कैनाल गेट से आईडीपीएल फैक्ट्री गेट से आगे दाहिनी ओर लक्कड़घाट पार्किंग में खड़े किए जाएंगे. ऋषिकेश नटराज चौक से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मंसा देवी फाटक से बायें सिटी गेट के अंदर निर्धारित पार्किंग में खड़े करने होंगे. वीआईपी और मीडिया के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अंदर सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में होगी.
ये भी पढ़ें:

  1. आज तीर्थनगरी ऋषिकेश से पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  2. उत्तराखंड के दो सीटों को 'संजीवनी' दे गए पीएम मोदी, जनता बोली- ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा
  3. रुद्रपुर विजय शंखनाद रैली: PM का वादा- तीसरे टर्म में 'जीरो बिजली बिल', भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत
  4. जानिए क्‍या है उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्य यंत्र रणसिंघा, जिससे मोदी की रैली में फूंकी गई रणभेरी
  5. पीएम मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देख बीजेपी गदगद, कहा- 5-5 लाख के वोट के अंतर से मिल रही जीत
Last Updated :Apr 11, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.