ETV Bharat / bharat

PM मोदी पहुंचे बेतिया, 12800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, बिना नाम लिए लालू को खूब सुनाया

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 5:19 PM IST

PM Modi Bettiah Rally : पीएम मोदी एक बार फिर बुधवार को बिहार के दौरे पर हैं. यहां बेतिया के हवाई अड्डा मैदान से प्रधानमंत्री चंपारणवासियों को करीब 12,800 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. साथ ही मोदी ने मंच से परिवारवाद और जंगलराज के मुद्दे पर आरजेड पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर
बेतिया में पीएम मोदी
बेतिया में पीएम मोदी

बेतिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार आज बिहार में हैं. बुधवार को पीएम मोदी करीब 8700 करोड़ की रेल, सड़क और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री बिहार को करीब 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात दीे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बेतिया की जनसभा में लालू यादव का नाम लिए बगैर उन्हें जंगलराल और परिवारवाद पर घेरा. साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा.

पीएम मोदी का संबोधन : प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रणाम करता हूं. इस धरती ने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया. मैं आप लोगों से मांगी मांगता हूं. मुझे आने में थोड़ी देर हो गई. बंगाल में 12 किलोमीटर के रोड शो के कारण वक्त लग गया. इसी के साथ पीएम मोदी ने बिहार की परियोजना के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. बिहार में डबल इंजन की सरकार से विकास कार्य में तेजी आई है.

पीएम मोदी का आरजेडी और लालू परिवार पर हमला : प्रधानमंत्री ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से बिहार में युवाओं का पलायन बड़ी समस्या है. बिहार में जब जंगलराज आया तो पलायन बढ़ गया. यहां जंगलराज लाने वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की, और बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया.

''यहां के नौजवान रोटी रोटी के लिए दूसरे राज्यों के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार खूब फला-फूला, नौकरी के लिए लोगों की जमीनों को लूटा. इसलिए यह परिवार बिहार के लोगों को सबसे बड़ा गुनहगार है.'' - नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

'मोदी की गारंटी यानी काम पूरा करने की गारंटी' : अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने रेल इंजन बनाने की फैक्ट्रियां बनाई. उन्होंने कहा कि कई विकसित देशों में डिजिटल व्यवस्था नहीं है, लेकिन यहां बेतिया में यह उपलब्ध है. मोदी ने कहा कि विदेश के नेता जब मुझसे पूछते हैं कि आपने यह सब कैसे किया तो मैं कहता हूं कि यह मैंने नहीं भारत देश के नौजवानों ने किया है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि विकसित बिहार के लिए आज यही गारंटी है कि बिहार के युवाओं को आज मैं भी गारंटी दे रहा हूं. पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी काम पूरा करने की गारंटी.

INDI गठबंधन पर मोदी का निशाना : मोदी ने कहा कि हर तरफ नया भारत बन रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन 20वीं सदी में जी रहा है. हमारी सरकार ने पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों पर सोल प्लांट लगा रही है. लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की रोशनी में जी रहा है. बिहार में लालटे से सिर्फ एक परिवार फलता फूलता और ससृद्ध हुआ.

''ये लोग रोज मोदी को गाली देते हैं. इन्होंने लोगों ने कहा कि मोदी का परिवार नहीं है. आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर होते तो उनसे भी यही सवाल पूछते जो आज मुझसे पूछा जा रहा हैं. परिवारवाद के कट्टर समर्थक ये लोग लोहिया, आंबेडर से भी यही सवाल पूछते, क्योंकि इन्होंने भी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया.'' - नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

'मैं हूं मोदी का परिवार' : मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैंने छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था. बिहार का कोई भी व्यक्ति बाहर रहे छठ दिवाली के मौके पर घर जरूर लौटता है. लेकिन मेरे लिए पूरा भारत मेरा परिवार है. आज हर भारतीय कह रहा है कि 'मैं हूं मोदी का परिवार'.

'किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली' : बेतिया के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एम्स, आईआईटी बन रहा है. देश और बिहार में इथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे हैं. हमारी सरकार चाहती है देश के किसान समृद्ध हों. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से यहां (बेतिया) के किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली है. यहां उन्होने बेगूसराय खाद कारखाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, इन लोगों को बेगूसराय के खाद कारखाने की चिंता नहीं हुई, लेकिन मोदी ने गारंटी दी कि इसे चालू करवाना है और आज इसकी शुरुआत हुई. इससे कई युवाओं को रोजगार मिलेगा.

'विकसित भारत के लिए 400 जरूरी' : आखिर में अपने संबोधन में मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मां सीता और लव-कुछ की अनुभूति है. लेकिन विपक्ष के लोग जिस तरह से राम और राम मंदिर के खिलाफ बोले रहे है, यह पूरा बिहार देख रहा हैं. ये लोग परिवारवादी हैं, जिन्होंने वर्षो रामलला को टेंट में रखा, राम मंदिर न बने इसके लिए खूब कोशिश की. लेकिन आज भारत अपनी विरासत और संस्कृति का सम्मान कर रहा है. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि बिहार को विकसित बनाना है तो लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटें और एनडीए का 400 पार होना जरूरी है.

परिवारवाद पर क्या बोले सम्राट चौधरी? : अपने संबोधन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया. उन्होने 530 में से 529 वादे पूरे किए, वो सपना ाज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं देखा. यहीं तो मोदी की गारंटी है. इसलिए इस बार बिहार की 40 सीटों को हम जीतेंगे. सम्राट चौधरी ने ने कहा कि विपक्षी मोदी जी के परिवार पर सवाल उठाते हैं, ऐसे में हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि पूरे देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है.

क्या बोले बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी? : जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री एवं जेडीयू नेता विजय चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी का देशभर में 400 सीटें और बिहार में 40 की 40 सीटें जीतने का सपना इस चुनाव में जरूर पूरा होगा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से विशेष सहायता कि भी मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बिहार को विशेष आर्थिक सहायता देकर विकास के पथ पर ले जाने में सहयोग करें.

''बिहार ने ईमानदारी से नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से तरक्की की है. 10.6 फीसदी तरक्की के साथ हम देश में पहले नंबर पर हैं. आपके साथ आकर हम और तेजी से तरक्की करना चाहते हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में हम साथ थे, लेकिन एक कसक रह गई थी. 40 में से 39 सीटें ही एनडीए को मिल पाई थीं. इस बार वो कसक भी दूर करके दिखाएंगे.'' - विजय चौधरी, शिक्षा मंत्र

इन योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास :

  • गोरखपुर कैंट और वालमीकिनगर रेलखंड का दोहरीकरण-विद्युतीकरण का शिलान्यास
  • गौनाहा नरकटियागंज आमान परिवर्तन रेलखंड का उद्घाटन.
  • रक्सौल जोगबनी और गौनाहा नरकटियागंज नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन.
  • बेतिया छावनी ओवरब्रिज के लौरिया भाग का उद्घाटन.
  • बेतिया रेलवे स्टेशन का पुर्निकाकास कार्य का शिलान्यास.
  • पिपराकोटी रक्सौल एनएच का उद्घाटन.
  • NH 139W का फोरलेन बकरपुर हॉट से मानीकपुर खंड का शिलान्यास
  • NH 139W के गंगा नदी पर पटना दीघा सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर 6 लेन ब्रिज का शिलान्यास
  • पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपलगंज, देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना का शिलान्यास
  • HPCL की सुगौली व लौरिया चीनी मिल के अनाज आधारित परियोजना का शिलान्यास
  • मुजफ्फरपुर मोतिहारी LPG पाइपलाइन का उद्घाटन.
  • बापूधाम मोतिहारी पिपरहा रेलखंड का दोहरीकरण कार्य.

जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम :

  • दोपहर 14:45 बजे : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट से प्रस्थान.
  • दोपहर 15:15 बजे : बिहार के बेतिया हेलीपैड पर आगमन.
  • दोपहर 15:45 बजे : विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास.
  • शाम 17:00 बजे : बेतिया से पीएम मोदी का प्रस्थान.
  • शाम 17:45 बजे : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर आगमन.

ये भी पढ़ें : 'अरे एक फ्रेम में आइये..', देखिए जब PM मोदी ने CM नीतीश का हाथ पकड़कर माला में पिरोया

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले 12 वीं की ये छात्रा क्यों हो गयी वायरल, देखिए

ये भी पढ़ें : 'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

ये भी पढ़ें : Watch Video: CM नीतीश ने PM मोदी का ऐसे किया अभिवादन, स्वागत के लिए लोगों को हड़काया, हंसी नहीं रोक पाए मोदी

ये भी पढ़ें : 'आपके साथ रहेंगे अब इधर-उधर नहीं जाएंगे', नीतीश बोलते रहे पीएम मोदी हंसते रहे

Last Updated :Mar 6, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.