ETV Bharat / bharat

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दो विधानसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव - Odisha Assembly Elections 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 7:19 PM IST

Odisha Assembly Elections 2024
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दो विधानसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव

Odisha Assembly Elections 2024 : बीजद अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजम जिले में अपनी पारंपरिक हिंजिली सीट के साथ-साथ पश्चिमी ओडिशा के बोलांगीर जिले के कांटाबांजी विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

भुवनेश्वर: बीजद ने आज राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की। बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने विधानसभा के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गंजम जिले में अपनी पारंपरिक हिंजिली सीट के साथ-साथ पश्चिमी ओडिशा के बलांगीर जिले के कांटाबांजी विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे.

2019 के विधानसभा चुनाव में भी नवीन पटनायक ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था. उन्होंने पश्चिमी ओडिशा के बरगढ़ जिले के हिन्जिली और बीजेपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों से जीत हासिल की थी. हालांकि, बाद में पटनायक ने बीजेपुर से इस्तीफा दे दिया और हिन्जिली सीट बरकरार रखी. पटनायक द्वारा घोषित बीजद के नौ उम्मीदवारों में छह महिलाएं और चार दलबदलू उम्मीदवार शामिल हैं.

इस सूची में 9 उम्मीदवारों का नाम कुछ इस तरह है-

  1. चित्तकोंडा - लक्ष्मीप्रिया नायक
  2. कांतबांजी - नवीन पटनायक
  3. पदमपुर-बर्षा बरिहा
  4. कुचिंडा-राजेंद्र छत्रिया
  5. देवगढ़ - अरुंधति देवी
  6. अंगुल - संजीता सिंह
  7. नीमापाड़ा-दिलीप नायक
  8. संखेमुंडी - सुलखना देवी
  9. जयपुर-इंदिरा नन्द

बीजद अध्यक्ष ने दो नेताओं की उम्मीदवारी भी बदल दी है. रायराखोल विधायक रोहित पुजारी को संबलपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकित किया गया है, जबकि प्रसन्न आचार्य रायराखोल से चुनाव लड़ेंगे.

  • संबलपुर-रोहित पुजारी
  • रायराखोल-प्रसन्न आचार्य

इसके साथ ही बीजद ने अब तक ओडिशा के कुल 147 विधानसभा क्षेत्रों में से 126 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.