ETV Bharat / bharat

सुकमा में फिर नक्सलियों से हुआ एनकाउंटर, एक नक्सली ढेर, कांकेर में माओवादियों ने किया IED धमाका

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 7:21 PM IST

live bomb found in Kanker
सुकमा में फिर नक्सलियों से हुआ एनकाउंटर

Naxalite encounter in Sukma one Maoist killed नक्सलियों की कायराना करतूत बस्तर में थमने का नाम नहीं ले रही है. सुकमा में जवानों ने एनकाउंटर में एक माओवादी को ढेर कर दिया. कांकेर में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी धमाका किया. नक्सलियों के हमले में सर्चिंग पर निकले जवान बाल बाल बच गए. live bomb found in Kanker

सुकमा/कांकेर: सुकमा के भेज्जी थाना इलाके में नक्सलियों की बड़ी बैठक होने की सूचना जवानों को मिली. नक्सलियों की सूचना मिलते ही जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया. जवानों को खबर मिली थी कि मौके पर कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े हार्डकोर नक्सली 20 से ज्यादा की संख्या में मौजूद हैं. नक्सलियों की बैठक में एलओएस कमांडर दुर्रो कोसी के होने की भी खबर थी. जवानों की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची नक्सलियों ने तबाड़तोड़ गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की. जवानों के जवाबी हमले में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हो गया.

नागाराम-पांताभेजी के जंगल में हुई मुठभेड़: डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ पर निकली थी. जवानों की टीम जैसे ही नागाराम-पांताभेजी के जंगल में नक्सलियों को घेरने पहुंची नक्सलियों ने जवानों पर अटैक कर दिया. पहले से सतर्क जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक नक्सली को मार गिराया. मौके से जवानों की टीम ने एक रायफल और पिस्टल सहित नक्सली सामान बरामद किया है.

परतापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी धमाका: परतापुर इलाके के वट्टेकाल थाना क्षेत्र में गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाने की नक्सलियों ने कोशिश की. सतर्क जवानों ने समय रहते नक्सलियों को मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने घात लगातार हमला करने वाले नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख घने जंगल की ओर भाग निकले. जवानों ने इलाके की सर्चिंग के दौरान एक जिंदा कूकर बम और नक्सली इस्तेमाल में आने वाले सामान जब्त किए हैं. एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि सर्चिंग के बाद सभी जवान सुरक्षित अपने कैंप लौट गए. 30 जनवरी के दिन सुकमा और बीजापुर के बार्डर पर नक्सलियों ने घात लगातार जवानों पर हमला कर दिया था. टेकलगुडेम हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे जबकी 14 जवान जख्मी हुए थे.

कांकेर में नक्सली मचाना चाहते थे कोहराम, जानिए कहां बनाए थे साजिश के गड्ढे
बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, दो दिनों में 4 आईईडी बरामद
Naxalites Conspiracy In Dantewada : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम, नाहाडी मार्ग में आईईडी प्लांट करने की थी तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.