ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: महिला मेडिकल कॉलेज के शौचालय में वीडियो बनाने के आरोप में पकड़ा गया नाबालिग - filming in washroom

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 1:42 PM IST

Minor taken into police custody
नाबालिग पकड़ा गया (प्रतिकात्मक फोटो) (ETV Bharat Karnataka Desk)

Minor held filming in women's medical college washroom: कर्नाटक के मैंगलोर में एक महिला मेडिकल कॉलेज के शौचालय फिल्म बनाने का मामला सामने आया है. शौचालय में फोन की घंटी बजने पर मोबाइल फोन को छिपाने का खुलासा हुआ.

मंगलुरु: शहर के एक मेडिकल कॉलेज के महिला शौचालय में मोबाइल फोन मिलने की घटना प्रकाश में आई है. इस संबंध में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पकड़ा गया संदिग्ध नाबालिग है. उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इससे किसी तरह का वीडियो तो नहीं बनाया गया.

शहर के एक मेडिकल कॉलेज के महिला शौचालय में मोबाइल फोन को गुप्त रूप से रखे जाने और उससे वीडियो बनाए जाने के बारे में बंडारू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. इस संबंध में नाबालिग को पुलिस हिरासत में लिया गया है. कॉलेज के सुरक्षा क्षेत्र प्रबंधक राजू ने 06 मई को दोपहर 3:30 बजे के करीब पहली मंजिल पर महिला शौचालय में मोबाइल फोन की घंटी सुनी. उन्होंने तुरंत जाकर देखा तो पाया कि मोबाइल फोन शौचालय के अंदर छिपाकर रखा गया था. शक होने पर उन्होंने मंगलुरु उत्तर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने फोन जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में छानबीन की. इस दौरान मामले में एक नाबालिग के शामिल होने की जानकारी मिली. पुलिस ने नाबालिग को तुरंत हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिग है. उसकी उम्र 17 साल है. मरीज के वेश में वह कॉलेज प्रवेश किया था. शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि उसे हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें-पेन ड्राइव मामले में कुमारस्वामी ने SIT पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग - Kumaraswamy On Pen Drive
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.