ETV Bharat / bharat

JDU के भोज में 9 विधायक नहीं पहुंचे, मची खलबली ! ये हैं उनके नाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 3:49 PM IST

बिहार में नीतीश के फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू ने भोज के जरिए अपनी पावर विपक्ष को दिखानी चाही लेकिन शुरू में ही उसे झटका लगता दिख रहा है. आरजेडी जैसा दावा कर रही थी कि ऐन वक्त पर वो खेला करेगी, उसका असर संभवत: दिखने भी लगा है. इसकी वजह ये है कि डिनर डिप्लोमेसी से जेडीयू को झटका लगा है क्योंकि उसके 9 विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं.

भोज से 9 विधायकों ने बनाई दूरी
भोज से 9 विधायकों ने बनाई दूरी

जेडीयू के भोज से दूर रहे ये विधायक

पटना : बिहार की राजनीति पल-पल करवट ले रही है. नीतीश के फ्लोर टेस्ट में महज 48 घंटे का समय रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियों की धुकधुकी बढ़ गई है. विश्वासमत से पहले सभी पार्टियां, फिर चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपनी पावर को आंक रही हैं, साथ ही एक दूसरे को आंख भी दिखा रही हैं. इसी क्रम में जेडीयू को करारा झटका लगता दिख रहा है. अपने पार्टी की क्षमता को दिखाने के लिए जेडीयू ने डिनर डिप्लोमेसी की चाल चली लेकिन अपने ही चाल में जेडीयू उलझती दिख रही है. क्योंकि डिनर नीतीश के 9 विधायक शामिल ही नहीं हुए.

जेडीयू के भोज से 9 विधायकों ने बनाई दूरी? : महज 45 में से 36 विधायकों की मौजूदगी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर रही. यहां जदयू अपनी ताकत को आजमाना चाहती थी, लिहाजा तमाम विधायकों के लिए फरमान सुनाया गया था. विधायक और विधान पार्षद डिनर में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. चिंता की बात यह है कि कुछ विधायक डिनर में शामिल नहीं हो पाए हैं. इनकी संख्या 9 के आसपास बताई जा रही है.

जेडीयू के ये विधायक नहीं पहुंचे : जदयू विधायक बीमा भारती को लेकर जदयू नेताओं की चिंता थी. इसके अलावा विधायक अनिरुद्ध यादव, अशोक कुमार चौधरी, दिलीप राय, अमन हजारी, गुनजेश्वर शाह, डॉक्टर संजीव, सुदर्शन और शालिनी मिश्रा भी डिनर बैठक में शामिल नहीं हो सकी हैं. जदयू विधायक मनोज यादव ने कहा है कि हमारे विधायक पूरे तौर पर एकजुट हैं.

''हम मजबूती से नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं और हर हाल में हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे दल में सब ठीक-ठाक है.''- मनोज यादव, जेडीयू विधायक

जेडीयू विधायक के लिए खाने के मेन्यू में क्या-क्या है.
जेडीयू विधायक के लिए खाने के मेन्यू में क्या-क्या है.

जेडीयू का दावा- 'एनडीए एकजुट' : जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा है कि ''एनडीए गठबंधन के सारे विधायक एकजुट हैं. हम लोग नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं.'' महेश्वर हजारी ने कहा कि ''एनडीए में कोई दिक्कत नहीं है.'' पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा है कि ''जदयू में सारे विधायक इंटेक्ट हैं कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम आसानी से बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेंगे.''

''हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती के साथ खड़े हैं. हमारी सरकार विधानसभा में बहुमत हासिल करेगी. एनडीए के विधायक पूरे तौर पर एकजुट हैं.''- जमा खान, पूर्व मंत्री

विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती : बता दें कि सरकार बचाने के लिए गठबंधन को 122 के जादुई आंकड़े को बरकरार रखना होगा. अभी जो समीकरण है उसमें एनडीए के पाले में 128 विधायकों का समर्थन का दावा है. अगर इन 9 विधायकों ने विश्वासमत में दूरी बना ली या अनुपस्थिति दर्ज कराई तो एनडीए सरकार पर संकट आ जाएगा और नीतीश सरकार गिर भी सकती है. हालांकि इस हालात पर जेडीयू नेताओं का दावा है कि वो सदन में 128 सदस्यों का बहुमत आसानी से पा जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Feb 10, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.