ETV Bharat / bharat

रोड सेफ्टी का अनोखा संदेश, पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को बांटे हेलमेट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 6:15 PM IST

Korba Unique Marriage कोरबा में रोड सेफ्टी और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए एक व्यक्ति ने अनोखी पहल की है. यहां बेटी की शादी में एक पिता ने मेहमानों को हेलमेट गिफ्ट किया. हेलमेट मिलने पर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हेलमेट पहनकर शादी समारोह में मेहमानों ने जमकर डांस किया. Road Safety Awareness

Unique Marriage In Korba on road safety
शादी में मेहमानों को बांटा हेलमेट

शादी में हेलमेट पहनकर मेहमानों ने किया डांस

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यक्ति ने नई पहल की है. व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया है. पिता ने अपनी बेटी की शादी में आये मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में हेलमेट वितरित किया है. इतना ही नहीं उनके परिवार के सदस्यों ने भी शादी में हेलमेट पहनकर नृत्य कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है.

पिता ने बेटी की शादी में बांटा हेलमेट: कोरबा शहर के मुड़ापार इलाके के निवासी सेद यादव पेशे से स्पोर्टस टीचर हैं. सोमवार को उनकी बेटी नीलिमा की शादी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुड़ा गांव के खम्हन यादव से हुई. इस दौरान मेहमान उस समय हैरान रह गए, जब दुल्हन के पिता ने उन्हें रिटर्न गिफ्ट के रूप में हेलमेट दिया. रोड सेफ्टी और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पिता ने यह तरीका अपनाया.

हेलमेट पहनकर डांस करते दिखे मेहमान: शादी में आये ज्यादातर मेहमान अपनी बाइक से आए थे, जिन्हें दुल्हन के पिता ने हेलमेट गिफ्ट किया. जैसे ही उन्हें हेलमेट मिला, तो वह अपनी खुशी का इजहार करने लगे और मंच पर हेलमेट पहनकर ही डांस करने लगे. लोग मंच पर चेहरा दिखाने के बजाय हेलमेट पहनकर डांस करते रहे. शादी में आए सभी अन्य मेहमान भी इस अनोखे डांस को इंज्वाय करते दिखे. इस दौरान गढ़वा बाजा की धुन पर मेहमानों ने जमकर डांस किया.

सड़क सुरक्षा पर जागरूकता के लिए की पहल: पत्रकारों से बात करते हुए सेद यादव ने कहा, "मुझे लगा कि मेरी बेटी की शादी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर है." सेद यादव ने बताया कि उनके परिवार के बारह सदस्यों ने भी इस मुद्दे पर उनका समर्थन किया. इतना ही नहीं परिजनों ने शादी के दौरान हेलमेट पहनकर नृत्य भी किया.

मैंने मेहमानों से कहा कि जीवन अनमोल है और मैंने उनसे अपील की कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नशे में गाड़ी चलाने की वजह से होती हैं. हमें इससे परहेज करना चाहिए. मैंने मेहमानों को मिठाइयों के साथ करीब 60 हेलमेट बांटे. हमने बेटी की शादी में जागरूकता फैलाने के लिए ही हेलमेट बांटा है.- सेद यादव, दुल्हन के पिता

पिता तीरंदाजी में एक्सपर्ट, दुल्हन स्पोर्ट्स टीचर: दरअसल, शहर के मुड़ापार में सेद यादव का परिवार निवास करता है. उनके एक ही परिवार में 38 सदस्य हैं. दुल्हन के पिता सेद यादव तीरंदाजी में एक्सपर्ट हैं. दुल्हन बनी बेटी नीलिमा यादव स्पोर्ट्स टीचर हैं. शादी के हल्दी कार्यक्रम के दौरान उनके यहां बाइक से आए मेहमानों को हेलमेट देकर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक किया गया. हेलमेट पाकर गदगद थे. जिन्होंने हेलमेट पहनकर एक गाने पर डांस किया और लोगों को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के लिए जागरूक भी किया.

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े फ्लावर शो की तैयारियां पूरी, रंग-बिरंगे फूलों से सजा दुर्ग का मैत्री बाग
सांस्कृतिक विरासत ही बस्तर की असली पहचान, युवा पीढ़ी जिम्मेदारी को बढ़ा रही आगे
क्या है एंटी पेपर लीक बिल, आसान भाषा में समझें
Last Updated :Feb 6, 2024, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.