ETV Bharat / bharat

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सलियों से हुई मुठभेड़, जवानों ने नक्सलियों का कैंप किया तबाह

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 10:28 PM IST

Encounter with Naxalites बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों को जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर हुए एनकाउंटर में जवानों ने नक्सलियों के कैंप को तबाह कर दिया. माओवादी जान बचाकर मौके से भाग निकले. soldiers destroyed Naxalite camp

Encounter with Naxalites on Bijapur Dantewada
नक्सलियों से हुई मुठभेड़

बस्तर: बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. जवानों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर उनके कैंप को तबाह कर दिया. डीआरजी फोर्स आम दिनों की तरह सर्चिंग पर निकली थी. जवानों को सूचना मिली की बीजापुर और दंतेवाड़ा के बार्डर एरिया में 70 से 80 नक्सली कैंप में बैठक कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद जवानों की टीम ने जंगल के उस इलाके को घेर लिया. जवानों की टीम जैसे ही नक्सलियों के कैंप के पास पहुंची माओवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी.

जवानों ने नक्सलियों का कैंप किया ध्वस्त: डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने माओवादियों के हमले का माकूल जवाब दिया. जवानों की घेराबंदी में फंसे नक्सली किसी तरह से मौके से भाग निकले. जवानों ने सर्च अभियान के बाद देखा कि माओवादियों ने छिपने के लिए कैंप बना रखा था. जवानों ने तुरंत नक्सलियों के कैंप को तबाह कर दिया. इलाके में जवानों की ओर से सघन सर्चिंग भी जारी है.

बीजापुर और दंतेवाड़ा के जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ की विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन की टीम मंगलवार को शुरू किए गए नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा थी. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर पिड़िया और इटावर गांवों की पहाड़ियों में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी की गंगालूर क्षेत्र समिति के 70-80 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. गश्ती दल की उपस्थिति को भांपते हुए माओवादियों ने इटावर गांव के पास अंधाधुंध गोलीबारी की. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग गए. लेंड्रा-कोरचोली गांवों के जंगल के पास एक और मुठभेड़ हुई जब सुरक्षा बल लौट रहे थे तब माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया गया. माओवादी कैंप से वर्दी और सोलर लाइट के अलावा बहुत सारी दवाएं भी मिली. टीम ने जब मौके पर जाकर देखा तो खून के निशान वहां मिले. हमारी ओर से हुई गोलीबारी में कई नक्सली जख्मी हुए हैं. - जितेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

बस्तर में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान: बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. एक तरफ जहां नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो रहे हैं वहीं नक्सली डर से सरेंडर भी कर रहे हैं. बस्तर के घने जंगल जो नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता था वहां भी जवान अब अपना कैंप बनाकर नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का एक्शन, बीजापुर में चार नक्सली अरेस्ट, दंतेवाड़ा में नक्सल स्मारक ध्वस्त
खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में लगा मेडिकल कैंप, माओवादी कमांडर की मां ने कराया हेल्थ चेकअप
मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में फहराया तिरंगा,माओवादी हिड़मा की मां से मिले सुकमा एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.