ETV Bharat / bharat

लखनऊ ट्रिपल मर्डर, नेपाल भागने की फिराक में था चौथा आरोपी, लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 6:43 AM IST

प्ेि
ि्पेप

लखनऊ में जमीन के विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (Lucknow Malihabad Triple Murder) कर दी गई थी. मामले में मुख्य आरोपी बाप-बेटे और चालक पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

लखनऊ : महिलाबाद में जमीन के विवाद में तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वह नेपाल भागने की फिराक में था. इस दौरान पुलिस ने उसे लखीमपुर खीरी से पकड़ लिया. तिहरे हत्याकांड में चार आरोपी शामिल थे. मुख्य आरोपी लल्लन, उसके बेटे और ड्राइवर समेत तीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि चौथा आरोपी फुरकान फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया.

वारदात मलिहाबाद के रहमतनगर में शुक्रवार की शाम हुई थी. पुराने जमीन के विवाद में लेखपाल के द्वारा की गई पैमाइश की कार्रवाई से 70 साल का लल्लन उर्फ सिराज नाराज था. वह पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है. लल्लन, उसके बेटे फराज ने घर में घुसकर फरहीन, बेटे हम्जला और देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. लेखपाल ने एसडीएम कोर्ट से केस खारिज होने के बाद फराज और लल्लन को नोटिस दिया था. जमीन की पैमाइश के लिए बुलाया गया था. जिस जमीन की पैमाइश होनी थी, उसका मालिक लंदन में रहता है. उस जमीन के बगल में फराज की जमीन है.

एसीपी मालिहाबाद वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि मलिहाबाद के महमूद नगर में तिहरे हत्याकांड में लल्लन, फराज, अशर्फी और फुरकान पर मुकदमा दर्ज हुआ था. तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर कर चुकी है. चौथा आरोपी फुरकान फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में थी. फुरकान को डीसीपी वेस्ट की क्राइम ब्रांच व मालिहाबाद पुलिस की टीम ने लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया. वह नेपाल भागने की फिराक में था.

यह भी पढ़ें : लखनऊ ट्रिपल मर्डर : 70 साल का हत्यारोपी लल्लन और बेटा फराज गिरफ्तार, सरेंडर करने की फिराक में थे

लखनऊ ट्रिपल मर्डर: जानें यूपी पुलिस को चैलेंज करने वाला लल्लन खान कैसे बना आतंक का पर्याय, कौन हैं उसके सरपरस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.