ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़िया फिल्म गांव का जीरो शहर का हीरो मचा रहा धूम, रामोजी फिल्म सिटी में हुई थी शूटिंग

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 11:08 PM IST

gawon ka zero sahar ka hero छत्तीसगढ़िया फिल्म गांव का जीरो शहर का हीरो इन दिनों छत्तीसगढ़ में लगातार धूम मचा रहा है. फिल्म के हिट होने पर लोग फिल्म के क्रू मेंबर्स को बधाई दे रहे हैं. फिल्म में दिखाए गए रामोजी फिल्म सिटी के खूबसूरत लोकेसन्स भी लोगों को काफी पंसद आ रहे हैं. hooting was done in Ramoji Film City

gawon ka zero sahar ka hero got hit
गांव का जीरो शहर का हीरो

गांव का जीरो शहर का हीरो

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया फिल्म की डिमांड हमेशा से लोगों के बीच रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ी टच में बनी फिल्म गांव का जीरो शहर का हीरो दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है. फिल्म के दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म छत्तीसगढ़ के ज्यादातर सिनेमा हॉलों में हाउस फुल चल रही है. जिन लोगों को पिक्चर की टिकट नहीं मिल रही है वो दूसरे जिले में जाकर भी फिल्म देखने का आनंद ले रहे हैं. फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फिल्म को छह भाषाओं में डब किया गया है.

सिनेमा हॉल पहुंचे फिल्म के हीरो मनोज राजपूत: हाउस फुल चल रही फिल्म गांव का जीरो शहर का हीरो देखने के लिए मंगलवार को खुद फिल्म के हीरो मनोज राजपूत पहुंचे. दर्शकों ने जैसे ही देखा कि फिल्म के हीरो भी फिल्म देखने के लिए उनके बीच पहुंचे हैं लोग खुशी से झूम उठे. दर्शकों ने सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया का नारा पिक्चर हाल में बुलंद किया. फिल्म के जरिए युवाओं की समस्याओं को उठाया गया है. फिल्म के जरिए पारिवारिक समस्याओं और उससे होने वाले उथल पुथल को दर्शाया गया है. फिल्म में हीरोइन का रोल नेहा शुक्ला ने निभाया है. फिल्म देखकर निकले दर्शक मनोज राजपूत और नेहा शुक्ला के एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे.

विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में हुई है शूटिंग: फिल्म गांव का जीरो शहर का हीरो की शूटिंग हैदराबाद के विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में शूट हुई है. फिल्म में जो खूबसूरत लोकेसन्स दिखाए गए हैं वो दर्शकों को खूब भा रहे हैं. फिल्म में जिस ग्रामीण और शहरी परिवेश को दिखाया है उसके ज्यादातर सीन रामोजी फिल्म सिटी में फिल्माए गए हैं. फिल्मों की शूटिंग के लिए दक्षिण भारत का विश्व प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद रहा है.

Watch : ओटीएम मुंबई में आकर्षण का केंद्र बना रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल
छत्तीसगढ़ की सबसे महंगी फिल्म की हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी में हुई शूटिंग
Kareena Kapoor: 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचीं करीना कपूर, सेल्फी में कैद की Ramoji Film City की तस्वीर!
Last Updated :Feb 13, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.