ETV Bharat / bharat

रायपुर में होटल के कमरे में मिली बिहार की युवती की लाश, पुलिस जांच में जुटी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 4:45 PM IST

Bihar Girl Dead Body found रायपुर के एक होटल में बिहार के रहने वाली युवती का शव मिलने हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर गंज पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल कर रही है. युवती की मौत कैसे हुई, इसको लेकर गंज पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. Raipur

Bihar Girl Dead Body found in Raipur
होटल कमरे में मिली युवती की लाश

रायपुर: राजधानी रायपुर के एक होटल में एक युवती का शव मिला है. यह गंज थाना क्षेत्र का मामला है. इस घटना की सूचना मिलने पर गंज पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना की सूचना मृतिका के परिजनों को दे दी गई है.

बिहार की रहने वाली है युवती: युवती बिहार की रहने वाली है. वहां से परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. गंज पुलिस का कहना है कि ''युवती की मौत कैसे हुई, इसको लेकर अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.'' फिलहाल पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है. अब बिहार से युवती के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.

"सोमवार की रात पुलिस को गंज थाना अंतर्गत नहर पारा स्थित होटल में किसी युवती की मृत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बिहार के नालंदा की रहने वाली 31 वर्ष की जोया खातून अपनी सहेली पूनम नाशकर के साथ 8 मार्च को होटल में आकर रुकी हुई थी. उसके बाद उसकी सहेली 11 मार्च को होटल छोड़कर वापस चली गई. परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा." - आशीष यादव, गंज थाना प्रभारी

कैसे हुई युवती की मौत: गंज पुलिस का कहना है कि युवती की मौत कैसे हुई या किन परिस्थितियों में हुई, इसके बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस ने मेडिसिन के रैपर, सिगरेट और शराब की कुछ बोतलें भी मौके से बरामद की है. मृतका के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतिका की सहेली ने बताया कि ''जोया के पेट में दर्द होता था.'' पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि बिहार से मृतिका जोया खातून रायपुर क्यों और किस काम से आई थी.

बलरामपुर में पहाड़ी कोरवा युवक की तलाश में प्रशासन ने मोड़ा नदी का रुख, अंडर वाटर कैमरा की मदद से 12 दिन बाद मिला शव
बीजापुर में तीन दिन से लापता युवक का मिला शव, हत्या कर नाले के पास फेंका
भिलाई में घर पर हो रही थी शादी की तैयारी, पटरी के पास मिली लाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.