ETV Bharat / state

बलरामपुर में पहाड़ी कोरवा युवक की तलाश में प्रशासन ने मोड़ा नदी का रुख, अंडर वाटर कैमरा की मदद से 12 दिन बाद मिला शव

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:52 PM IST

Pahadi Korwa died in Balrampur Gagar river
बलरामपुर गागर नदी में मछली पकड़ने गए पहाड़ी कोरवा

Pahadi Korwa died in Balrampur Gagar river: बलरामपुर गागर नदी में मछली पकड़ने गए पहाड़ी कोरवा की डूबने से मौत हो गई. दो सप्ताह बाद पहाड़ी कोरबा शख्स का शव मिला.

बलरामपुर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंहपुर के लिपिडांड़ स्थित गागर नदी में मछली पकड़ने गए पहाड़ी कोरवा अमीर साय दो सप्ताह पहले नदी में डूब गया था. दो सप्ताह बाद अमीर का शव नदी से बरामद किया गया है. प्रशासनिक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पहाड़ी कोरवा के शव को बरामद किया है.

20 फीट नीचे से बरामद किया गया शव: बताया जा रहा है कि राजपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में 18 फरवरी को पहाड़ी कोरवा अमीर साय गागर नदी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान वो डूब गया. लगातार प्रशासनिक टीम सहित एसडीआरएफ की टीम पहाड़ी कोरवा को ढूंढने में लगी हुई थी. हालांकि पहाड़ी कोरवा के शव को बरामद नहीं किया जा सका. शुक्रवार को अमीर का शव सुरंग के बीस फीट नीचे से बरामद किया गया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: बलरामपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रेस्क्यू में लगे एसडीआरएफ टीम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पानी खाली कर पहाड़ी कोरवा के शव को ढूंढने का निर्देश दिया. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने चैन पुलिंग जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर के साथ पम्प लगाकर शुक्रवार सुबह गागर नदी का पानी खाली किया. इसके बाद गागर नदी का पानी कम होते ही रेस्क्यू टीम ने झग्गर के सहारे करीब 20 फीट नीचे सुरंग के भीतर से अमीर का शव बरामद किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

कोरबा में पहाड़ी कोरवा नहीं मनाते नए साल का जश्न, वजह आपको भी कर देगी हैरान
जो काम 75 साल में नहीं हुए वो 25 दिन में पूरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कहा धन्यवाद
सरगुजा और बलरामपुर के लोगों से पीएम मोदी करेंगे संवाद, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
Last Updated :Mar 1, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.