ETV Bharat / bharat

आज भोपाल में बनेगा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार दौरा करने वाले PM बनेंगे मोदी, मेगा रोड शो के लिए 200 मंच - PM MODI IN BHOPAL

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 11:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर भोपाल में रिहर्सल की जा चुकी है. रोड शो के रास्ते में आने वाली हर इमारत की छानबीन की जा चुकी है और यहां हर कदम पर जवानों की तैनाती है.

PM MODI IN BHOPAL
पीएम मोदी का भोपाल दौरा

पीएम मोदी का भोपाल दौरा

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 अप्रैल को भोपाल में एक ऐतिहासिक रोड शो करेंगे. इस दौरे के साथ पीएम मोदी मप्र में सर्वाधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम के रोड शो और जनसभा का नजारा 'इंद्र की सभा' जैसा होगा. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के इस मेगा रोड शो की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 किलोमीटर की रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए 200 से ज्यादा मंच लगाए जाएंगे. इन मंचों पर साधू संतों के अलावा विभिन्न समाजों के लोग होंगे. रोड शो में आदिवासी अंचलों के कलाकारों सहित विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां भी देखने मिलेंगी.

भोपाल दौरे के साथ रिकॉर्ड बना रहे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ' यह रोड शो अपने आप में ऐतिहासिक होगा. उन्होंने कहा कि इस रोड शो के साथ ही मध्य प्रदेश में सर्वाधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड भी बन रहा है.' भोपाल रोड शो के पहले पीएम मोदी हरदा और सागर में चुनावी सभाएं भी लेंगे. पिछले 20 दिनों में प्रधानमंत्री का यह मध्यप्रदेश में 5वां दौरा होगा। इसके पहले पीएम मोदी दमोह, पिपरिया, बालाघाट और जबलपुर में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो करीब एक किलोमीटर का होगा. रोड शो मालवीय नगर से शुरू होकर अपेक्स बैंक तिराहे तक होगा.

खुली जीप में सवार होंगे मोदी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि एक किलोमीटर के इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करेंगे. उन्होंने कहा, ' कांग्रेस को भगवा से आपत्ति हो सकती है लेकिन हमें उनकी इस आपत्ति से भी आपत्ति है. भगवा का युगों-युगों से सम्मान रहा है. हमारी कल्पना में जब भारत माता का चित्र आता है तो उनके हाथ में भी भगवा ध्वज ही होता है. इसलिए हमने तय किया है कि पीएम मोदी का पूरा रोड शो भगवामय होगा. प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत शंख ध्वनि के साथ किया जाएगा.'

विपक्ष भी पीएम मोदी से ले सीख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, ' प्रधानमंत्री मोदी ने इसके पहले जबलपुर में रोड शो किया था. मौन रहकर पार्टी के लिए प्रचार करने का यूनिक तरीका क्या होता है वह पीएम मोदी ने बताया है. महानगरों में बड़ी सभा करने में कई तरह की परेशानियां होती हैं आम लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती हैं. ऐसे में दूसरी पार्टियों को भी सीखना चाहिए कि बिना एक शब्द बोल कैसे प्रचार किया जाता है.'

रोड शो के लिए बैरिकेडिंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर भोपाल में रिहर्सल की जा चुकी है. मालवीय नगर तिराहे से लेकर अपेक्स बैंक चौराहे तक गाड़ियों का काफिला निकला. रोड शो के लिए पूरे रास्ते को बैरीकेडिंग कर दो हिस्सों में बांटा गया है. बैरीकेडिंग के अंदर के रास्ते से ही प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजरेगा, जबकि बाहर आम लोग खड़े हो सकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के साथ भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नजर आएंगे.


20 दिनों में 5 वीं बार एमपी आ रहे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद यह पांचवा दौरा है. पीएम मोदी इसके पहले 19 अप्रेल को दमोह आए थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था. इसके पहले 14 अप्रेल को मोदी ने पिपरिया में सभा की थी. वहीं 9 अप्रेल को उन्होंने बालाघाट में सभा और उसके पहले जबलपुर में रोड शो किया था. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार 24 अप्रेल को सागर और हरदा में भी चुनावी सभा करेंगे. सागर में जनसभा कर प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के दलित और पिछड़ा वर्ग को साधेंगे. बुंदेलखंड क्षेत्र में सागर, दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो लोकसभा सीटें आती हैं. प्रधानमंत्री का सागर में बड़तूमा में कार्यक्रम है, जहां संत रविदास का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.

Read more -

24 अप्रैल को भोपाल होगा 'भगवामय', पीएम मोदी पुरानी विधानसभा से करेंगे मेगा रोड शो, 2 हजार से ज्यादा जवान तैनात

डॉक्टर बने 'भगवान', गंभीर बीमारियों से ग्रसित था 13 महीने का मासूम, डॉक्टरों ने दिया नया जीवन


2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात

  • उधर प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को देखते हुए राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी की टीम पहले ही भोपाल पहुंच चुकी है और उसके द्वारा पूरे रूट पर सुरक्षा चैक कर लिया गया है.
  • प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. पहला एसपीजी कमांडो, दूसरा पुलिस के टॉप अधिकारी और तीसरा पुलिस जवानों का घेरा होगा.
  • घातक हथियारों से लैस कमांडो पूरे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ चलेंगे.
  • रोड शो में सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए 2 हजार पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है.
  • भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित 30 आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • रोड शो के रूट पर स्थित बिल्डिंगों की पुलिस तलाशी ले चुकी है, इन बिल्डिंगों की छतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
Last Updated :Apr 24, 2024, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.