ETV Bharat / bharat

अरुणाचल: मुख्यमंत्री खांडू सहित 10 भाजपा उम्मीदवार विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित - Arunachal pradesh

author img

By PTI

Published : Mar 30, 2024, 9:53 PM IST

10 BJP candidates including Chief Minister Khandu elected unopposed for assembly
मुख्यमंत्री खांडू सहित 10 भाजपा उम्मीदवार विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Arunachal CM among 10 BJP candidates elected, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चौना मीन समेत भाजपा के 10 उम्मीदवार विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर लिए गए. पढ़िए पूरी खबर...

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चौना मीन सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 10 उम्मीदवार राज्य विधानसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सेन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नामांकन वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद खांडू और नौ अन्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

उन्होंने बताया कि खांडू तवांग जिले के मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे, जबकि उप मुख्यमंत्री चौना मीन ने चौखम सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की, क्योंकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बयामसो क्रि ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. सेन ने कहा, 'छह विधानसभा क्षेत्रों में केवल एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जबकि चार अन्य में विपक्षी उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.'

भारत-चीन सीमा के पास मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में खांडू का यह चौथा कार्यकाल होगा. खांडू पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद 2010 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में इस सीट से निर्विरोध चुने गए थे. मुख्यमंत्री ने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में भी भारी अंतर से जीत दर्ज की. उप मुख्यमंत्री दूसरी बार चौखम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं. एक अनुभवी राजनीतिज्ञ मीन ने 1995 से लेकांग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

निर्विरोध चुने गए अन्य उम्मीदवारों में ताली सीट से जिक्के ताको, तलिहा से न्यातो डुकोम, रोइंग से मुत्चू मिथि, हयुलियांग से दासंगलू पुल, बोमडिला से डोंगरू सिओंगजू और सागली से पहली बार चुने गए रातू तेची और जीरो से हेज अप्पा हापोली शामिल हैं. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की उम्मीदवार ताई ताड़प का नामांकन अवैध पाए जाने के बाद भाजपा उम्मीदवार तेची कासो ने ईटानगर निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध जीत हासिल की. अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के अन्य बची सीट और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें - एनसीपी अजित पवार गुट ने सुनेत्रा को बनाया उम्मीदवार, सुप्रिया सुले से होगा मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.