ETV Bharat / bharat

एनसीपी अजित पवार गुट ने सुनेत्रा को बनाया उम्मीदवार, सुप्रिया सुले से होगा मुकाबला - Baramati lok sabha election

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 30, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:48 PM IST

Sunetra Pawar vs Supriya Sule
बारामती सीट पर मुकाबला रोमांचक

Sunetra Pawar vs Supriya Sule : महाराष्ट्र में बारामती सीट पर मुकाबला रोमांचक होता दिख रहा है. अजित पवार गुट ने सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है, वहीं शरद पवार गुट ने सुप्रिया सुले को यहां से टिकट दिया है.

बारामती : एनसीपी अजित पवार गुट ने आखिरकार बारामती लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवार घोषित किया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके नाम की घोषणा की.

सुप्रिया सुले बनाम सुनेत्रा पवार : शिवसेना शिंदे गुट के नेता विजय शिवतारे ने आखिरकार बारामती से चुनाव लड़ने का अपना फैसला वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से चर्चा के बाद उन्होंने यह फैसला लिया. इसके चलते बारामती में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच सीधा मुकाबला होगा.

सुप्रिया और सुनेत्रा पवार ने काफी पहले ही बारामती में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. हालांकि, इन दोनों को पार्टी ने 30 मार्च आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे बारामती लोकसभा में प्रचार अभियान और भी तेज होने की संभावना है.

शरद पवार गुट ने की पांच नामों की घोषणा : शरद पवार गुट की ओर से आज पांच लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इस संबंध में घोषणा की. इसके अनुसार, वर्धा लोकसभा क्षेत्र से अमर काले, डिंडोरी से भास्करराव भागरे, बारामती से सुप्रिया सुले, शिरूर से डॉ. अहमदनगर से अमोल कोल्हे और नीलेश लंका को उम्मीदवार बनाया गया है. शरद पवार गुट की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के कुछ ही देर बाद सुनील तटकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बारामती लोकसभा क्षेत्र के लिए अजित पवार गुट की ओर से सुनेत्रा पवार के नाम की घोषणा की.

ये भी पढ़ें

बारामती में लोकसभा चुनाव में NCP बनाम NCP, अजित पवार ने दिये संकेत- सुप्रिया सुले के खिलाफ उतारेंगे उम्मीदवार

Last Updated :Apr 2, 2024, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.