ETV Bharat / state

WATCH: Lesbian couple in Ajmer seeks protection from their families

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 7:32 PM IST

A lesbian couple in Rajasthan asked the police for protection from their families after they didn't support their relationship. The duo has been together for the last four years.

Lesbian couple in Rajasthan sought protection from their families

Ajmer: Two girls in Rajasthan's Ajmer approached the Christianganj police station in Rajasthan, seeking protection from their families as they are in love with each other and wish to live together.

The couple had approached the Police after their families did not approve of their relationship.

The duo believes that it is their right as adults to make their own choice regarding their relationship. They informed that they have been together for the past four years and expressed their wish to live away from their respective families.

Lesbian couple in Ajmer seeks protection from their families

They informed that initially their families did not bar them from meeting each other regularly but because of the recent change of events, they are now meeting secretly.

On being asked about their financial condition, one of them said that she earns Rs 15,000 per month, which she believes would be enough for them.

Police said that both the women are adults and therefore, they are independent and free to live where they want. They've also restricted their families based on their complaint.

READ: UN warns of 1 meter sea level rise by 2100

Intro:अजमेर/ अजमेर में दो लड़कियों के बीच इश्क होने का मामला सामने आया है जहाँ दोनों लड़कियों ने बालिक होने के साथ ही थाने में पहुंचकर अपनी परिवार से सुरक्षा की गुहार लगाई है और एक दूसरे के साथ रहकर जीने मरने की भी कसमें खाई है दोनों जल्दी अपनी अलग ही दुनिया बसाने की तैयारी में जुटे हुए हैं


मामला अजमेर के फाय सागर रोड श्याम नगर का है जहां की रहने वाली दो लड़कियां समाज व परिवार को दरकिनार कर एक दूसरे के साथ अपना घर बसाना चाहती है इसके लिए उन्होंने थाने में शिकायत देकर बालिक होने की जानकारी दीजिए और परिवार से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है जहां लड़कियों का कहना है कि वह 4 साल से एक दूसरे के संपर्क में है और इसी बीच उन्हें कब प्यार हो गया उसका पता भी नहीं चला अब दोनों अपने परिवार से दूर रहकर अपना घर बसाने को तैयार है

दोनों लड़कियों का कहना है कि मैं पहले एक दोस्त की तरह घुलमिल कर रही थी लेकिन परिवार की बंदिशों के कारण उन्हें छुप-छुपकर मिलना पड़ रहा है और इसी मिलने जुलने के बीच उन्होंने एक साथ रहने की कसम भी खा ली और अब हालात यह है कि वह एक पल भी एक दूसरे से बगैर नहीं रह सकती फिर चाय परिवार से अलग होकर ही क्यों न रहना पड़े जब उनसे पूछा गया कि वह अपना गुजर बसर कैसे करेगी तो उन्होंने कहा कि वे शिक्षा में और इतना मेहनत आना मिल जाता है कि दोनों एक साथ रह लेगी



दोनों अपने परिवार के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची तो बालिक होने के चलते पुलिस भी उनके परिवार की नहीं सुन पा रही है जहां दोनों लड़कियां बालिक और वह अपनी जिंदगी जीने के लिए स्वतंत्र है इसलिए परिवार को इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए कानून है पुलिस द्वारा दोनों लड़कियों के परिवार को भी पाबंद कर दिया गया है


बाईट-पीड़ित


Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.