ETV Bharat / state

Rajasthan: 658 infants die in Bikaner alone last year

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 1:57 PM IST

After 110 deaths of the newborns at Kota's JK Lone Hospital, reports suggest that a total number of 658 deaths were recorded in 2019 in Bikaner alone. After the various reports on infants' deaths pouring in from across the state, most state-run hospitals have come under the radar of the government.

Rajasthan: 658 infants die in Bikaner alone last year
Rajasthan: 658 infants die in Bikaner alone last year

Bikaner: After 110 deaths of the newborns at Kota's JK Lone Hospital, reports suggest that a total number of 658 deaths were recorded in Bikaner alone last year.

In December alone, 162 infant deaths were reported raising questions over the health care system in Rajasthan.

In 2019, 17,234 children were born out of which 5,019 children were admitted in the Neonatal Intensive Care Unit (NICU).

In 2018, infants' deaths were recorded at 1,678 out of the 32,772 admitted in the hospitals.

In 2017, numbers suggest that out of the 29,100 born, 1,648 infants were dead.

In an average of three years, 140 infant deaths have been reported every month.

After the various reports on infants' deaths pouring in from across the state, most state-run hospitals have come under the radar of the government.

The government had asked hospitals for numbers on child mortality rate, following which the data mentioned above was revealed.

READ: 133 Hindu pilgrims from Pakistan visit Jagannath temple

Intro:कोटा की जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशु की हुई मौत के मामले को लेकर अब पूरे प्रदेश में हंगामा बरपा हुआ है। एक और जहां विपक्ष सरकार पर चिकित्सा व्यवस्था पंगु होने को लेकर सवाल खड़े कर रहा है तो वहीं सरकार भी अलर्ट मोड में आकर प्रदेश के हर अस्पताल से आंकड़ा मंगवा रही है।


Body:बीकानेर। कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले के बाद पूरे प्रदेश में सरकारी शिशु अस्पताल अब निशाने पर आ गए हैं। एक और जहां सरकार कोटा के मामले में बैकफुट पर है वहीं अब ईटीवी भारत की पड़ताल के तहत बीकानेर में शिशु अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के साथ यहां नवजात के जन्म लेने और इलाज के साथ ही मृत्यु दर के चौंकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं। हालांकि फौरी तौर पर बीकानेर के पीबीएम शिशु अस्पताल के हालात ठीक दिखते है लेकिन इस सफाई की परत के नीचे जो आंकड़ा आया है वो यह बताने के लिए काफी है कि कोटा चर्चा में है लेकिन भयावह हालात तो बीकानेर में भी है।



Conclusion:बात करें बीते एक साल की तो बीकानेर में कुल 658 नवजात को मौत हुई है और अकेले दिसम्बर माह में 162 नवजात की मौत हुई है। हालांकि सीधे तौर पर कोटा की जानकारी आने के बाद अस्पताल प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अपना मुंह कैमरे के आगे खोलने से बचता है लेकिन आंकड़े सब कहानी बता रहे हैं।
साल 2019 में अस्पताल में 17234 बच्चों का जन्म हुआ जिसमें 5019 बच्चों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया। जिसमें 658 बच्चों की मौत हुई है। हालांकि 2019 में इसके अलावा अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों की संख्या 25876 के अनुपात में मरने वाले बच्चों की संख्या 1681 रही। वहीं साल 2017 में अस्पताल में भर्ती और जन्म लेने वाले कुल 29100 बच्चों में से 1648 बच्चों की मौत हुई है। वहीं 2018 में 32772 भर्ती हुए बच्चों में 1678 बच्चों की मौत हो गई।

कुल मिलाकर देखा जाए तो बीकानेर में पिछले 3 सालों का हर माह का औसत देखा जाए तो हर माह 140 के करीब नवजात बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.