ETV Bharat / state

Negligent driving kills one, injures two on Hindon elevated road

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 4:06 PM IST

Accident on Hindon elevated road

An accident on the Hindon elevated road claimed the life of an autorickshaw driver and injured two others on Sunday. The incident took place when an autorickshaw collided head-on with a speeding four wheeler on the highway.

New Delhi/Ghaziabad: An autorickshaw driver's indifference towards traffic rules claimed his life and injured two others, as he along with his vehicle, travelling on the wrong side of the Hindon elevated road, collided with a four-wheeler, late on Sunday.

According to the police, the autorickshaw driver died on the spot, whereas two others sustained grievous injuries from the accident.

Passers-by, reportedly performed basic first-aid to injured and shifted them to a nearby hospital, including the driver of the four-wheeler.

Accident on Hindon elevated road claims one life

The police have registered a case and sent the autorickshaw driver's body for an autopsy.

There have been instances of several such accidents on the Hindon Elevated Road, which was designed for a speed of up to 100 kmph, although the Ghaziabad Development Authority has restricted the speed limit to 80 kmph.

In a bid to check the instances of speeding and other traffic violations on the elevated road, the authorities have proposed the installation of CCTV cameras and speed radars.



---------- 

गाजियाबाद। देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रोड पर गलत दिशा मे ऑटो चलाना उसके ड्राइवर और एक अन्य शख्स को भारी पड़ गया। सामने से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी से ऑटो की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। और एक शख्स के गर्दन में सरिया घुस गया है।



गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले सबसे लंबे एलिवेटेड रोड पर गंभीर हादसा हुआ है। मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र काा है। यहां पर तेज रफ्तार वैगनआर गाड़ी ने आटो को टक्कर मार दी है। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खबर है कि उनमे आए एक शख्स की मौत भी हो गई है। मरने वाला ऑटो का ड्राइवर बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस और लोगों ने रोड पर काफी देर तक पड़े रहे घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। एलिवेटेड रोड पर दिल्ली से आते वक्त ज्यादातर लोग गाड़ी तेजी में चल आते हैं। और पहले भी इस तरह के हादसे पेश आते रहे हैं। 
घटना में ऑटो के लगभग परखच्चे उड़ गए हैं। और वैगनआर गाड़ी की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। दोनों की हालत देखकर रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार के अलावा ऑटो ड्राइवर की लापरवाही बना है। ऑटो ड्राइवर गलत दिशा से एलिवेटेड रोड पर दिल्ली की तरफ बढ़ रहा था। और वैगनआर गाड़ी चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। आशंका है कि वैगनआर गाड़ी चालक का ध्यान कहीं और था। और उसने सामने से आ रहे ऑटो को वक्त रहते नहीं देखा।और जब तक ऑटो पर उसकी नजर गई तब तक गाड़ी जोरदार टक्कर हो चुकी थी। रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी इससे इनकार नहीं किया जा रहा है।वैगनआर गाड़ी चालक को भी चोट लगी है। जिसे प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। दूसरे घायल शख्स के गर्दन में सरिया घुसने की खबर है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि गलती किसकी रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.