ETV Bharat / bharat

Raut's remarks on Indira Gandhi is deplorable: Alvi

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 6:08 PM IST

Congress leader Raashid Alvi
Congress leader Raashid Alvi

Senior Congress leader Raashid Alvi termed Sanjay Raut's remarks on Indira Gandhi as "deplorable." Slamming Raut, Alvi also said that he is making baseless allegations and doesn't have any proof to substantiate it.

New Delhi: Shiv Sena leader Sanjay Raut, facing ally Congress's rage over his comment that Indira Gandhi met underworld don Karim Lala, took back his statement on Thursday saying "our friends from Congress need not feel hurt"

Several Congress leaders had condemned the statement demanding the withdrawal of Raut's remarks.

Congress leader Raashid Alvi speaking to ETV Bharat in New Delhi, on Thursday.

Speaking to ETV Bharat, senior Congress leader Raashid Alvi said that Raut's statement is "deplorable."

Read: Indian fake currency worth Rs 18.75 lakhs seized, 1 nabbed in Maharashtra

"I condemn the statement given by Raut. It seems that all is not well between Maharashtra chief minister Uddhav Thackrey and Sanjay Raut. Raut doesn't seem to be happy with Thakrey becoming the chief minister, that's why he has made such kind of baseless allegations."

He further questioned that on what basis Raut is making such allegations? "Does he have any proof to substantiate his statement," asked Alvi.

Alvi also criticised BJP and said that its work is to add fuel to the fire. "If such was the case then why didn't Fadnavis government investigate the matter when it was in power?" asked Alvi.

It is to be noted that BJP also sought an explanation from the Congress leadership over Raut's comments and asked why the party was silent on such "allegations" against their former leader.

Also Read: Nadda to meet Maha BJP leaders

Intro:नई दिल्ली: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत के हाल ही में दिए गए बयान को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के साथ कनेक्शन बताया था। हालांकि उनके इस बयान पर कांग्रेस ने एक बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि क्या उनके और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच संबंध खराब हो गए हैं जिसके कारण में लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं?


Body:ईटीवी बाय से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा, " क्या संजय रावत और उद्धव ठाकरे के संबंध में दरार आ गई है? क्या संजय रावत उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने से खुश नहीं है? और अगर ऐसा नहीं है तो क्या वजह है कि वह लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं? हम उनसे यह पूछना चाहते हैं कि आखिर किस आधार पर यह बात कह रहे हैं। बिना किसी सबूत के ऐसे बयान पर कोई विश्वास नहीं करता है।"

बता दे कि अपने बयान को वापस लेते हुए संजय रावत ने कहा था कि उनके इस बयान से कांग्रेस को आहत होने की जरूरत नहीं है और वे जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी का हमेशा सम्मान करते आए हैं।

हालांकि इस पूरे मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस उस समय अंडरवर्ल्ड के भरोसे चुनाव जीती थी और क्या कांग्रेस को अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस मिलता था? इसका जवाब देते हुए राशिद अल्वी ने कहा, " भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आदत है कि पूरे देश में जहां भी उन्हें चिंगारी नजर आती है वहां वह उसे हवा देने का काम करते हैं। मैं खुद 5 साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। अगर ऐसा कुछ था तो उन्हें पुलिस की मदद से इस पूरे मामले की तहकीकात कर आनी चाहिए थी।"


Conclusion:*सुब्रमनियम स्वामी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार*
इस समय में विपक्षी दल लगातार अर्थव्यवस्था की खराब हालत और रोजगार को लेकर सरकार से लगातार सवाल कर रही है उस समय भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यह दावा किया कि अगर नोट पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगा दी जाएगी तो अर्थव्यवस्था सुधर सकती है।

इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा, " सुब्रमनियम स्वामी बहुत दिनों से देश के वित्त मंत्री बनना चाहते हैं। उनके उस बयान से ऐसा लगता है कि देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने का उनके पास यही नुस्खा है। अगर अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए लक्ष्मी जी की तस्वीर नोटों पर लगा दी जाएगी तो फिर देश में प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और खुद सुब्रमण्यम स्वामी के रहने का कोई मतलब नहीं है।"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.