ETV Bharat / bharat

Nothing wrong in Manohar Lal Khattar's 'Chuhiya' comment on Sonia Gandhi: BJP

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 7:34 PM IST

BJP has defended Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar on his alleged unparliamentary comment against Congress President Sonia Gandhi, saying he was using the language understood by commons.

Breaking News

New Delhi: Defending Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar for his comments on Congress President Sonia Gandhi, the BJP on Monday said he did not say anything wrong and he was just using the language understood by common people.

"There's nothing wrong in it. He did not say anything that could be made an issue," BJP national spokesperson Tom Vadakkan told ETV Bharat here.

Nothing wrong in Manohar Lal Khattar's 'Chuhiya' comment on Sonia Gandhi: BJP

"There is nothing wrong with his statement," he said, adding that Congress was just making an issue out it.

Haryana Congress president Kumari Selja wants to create a "sympathy wave" out of it, the BJP leader said.

"She (Kumari Selja) can't win the upcoming election for Congress in the state. She is just trying to create a sympathy wave out it," he alleged, saying "had they done something for the people of Haryana, it would have been good for the Congress".

Earlier in the day, the Congress sought an unconditional apology from Haryana Chief Minister for his "unparliamentary" comments on Sonia Gandhi.

"His (Khattar) remarks against the Congress President are deplorable and unparliamentary, it is a clear reflection of his and the BJP's disrespectful attitude towards women," Congress women's wing chief Sushmita Dev said in a statement.

"The BJP is lowering the level of public discourse. Lowering the discourse is an attempt to divert attention from the real issues that are being evaded like joblessness and acute economic slowdown," the Congress leader said.

During an assembly election rally on Sunday, the Haryana Chief Minister had targeted Sonia Gandhi over her return as the Congress President, almost comparing her with a dead rat while using the Hindi proverb "khoda pahad nikli chuhiya".

Also Read: Exclusive: Congress will regain power in Haryana, says Hooda

Intro: भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के अपने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी को सही ठहराया है उनका कहना है की मनोहर लाल खट्टर आम जनता से बात कर रहे थे और उन्होंने साधारण मनुष्य जो भाषा समझ सकते हैं उसी भाषा में यह टिप्पणी की है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि खट्टर साहब ने आम जनता को साधारण भाषा में समझाने की कोशिश की क्योंकि सोनिया गांधी अपने बेटे या बेटी के लिए नाइटवॉचमैन की तरह ही पार्टी में काम कर रही हैं और उन्हें इंतजार है कि उनकी खानदान से ही कोई निकलकर आगे आएगा और अध्यक्ष का पद संभालेगा क्योंकि अध्यक्ष के पद की कुर्सी तो उन्होंने सिर्फ नाइटवॉचमैन की तरह संभाली है उनके बेटे ने अध्यक्ष के पद संभाला लेकिन पार्टी के हालात उनकी अध्यक्षता में क्या हो गए यह सभी जानते हैं


Body: भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर के बयान को सही ठहराते हुए एक बार फिर करारा हमला किया है टॉम वडक्कन ने कहा है कि जहां तक हरियाणा की कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा की टिप्पणी की बात है और वह भाजपा को यह चेतावनी दे रही है कि आधी आबादी उन्हें सबक सिखाएगी तो कुमारी शैलजा कहीं ना कहीं मनोहर लाल खट्टर के बयान पर चुनाव के दौरान आम जनता से सिंपति लेने की सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कुमारी शैलजा को पता है कि हरियाणा की जनता के किसी भी वायदे को उन नेताओं ने पूरा नहीं किया है और यही वजह है कि वह इस मामले को सहानुभूति की तरफ मोड़ने की कोशिश कर रही हैं और सोनिया गांधी के नाम पर वोट मांगने की कोशिश कर रही है लेकिन शैलजा को नहीं पता कि सोनिया गांधी के नाम पर भी हरियाणा में उन्हें वोट मिलने वाला नहीं है

टॉम वडक्कन ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए मनोहर लाल खट्टर ने काफी काम किया है और उन्होंने भाजपा सरकार की ओर से किए गए सारे वायदों को पूरा किया है इसलिए अगर उन्होंने सोनिया जी के लिए खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी टिप्पणी की भी है तो यह एक साधारण इंसान की बोलचाल की भाषा है क्योंकि वह एक साधारण इंसान है और आम जनता से बात कर रहे थे इसलिए उन्हें समझाने के लिए यह टिप्पणी की


Conclusion:साथ ही भाजपा ने एनएसए अजीत डोभाल के बयान पर भी स्वागत करते हुए कहा है सीएलएसए ने सभी जांच एजेंसियों से यह कहा है कि आतंकवाद के नाम पर सिविल सोसाइटी में भय नहीं होना चाहिए तो यह बात अपने आप में कहीं ना कहीं एक स्वागत योग्य है क्योंकि सिविल सोसाइटी में आतंकवाद का डर नहीं होना चाहिए और इन एजेंसियों को सुरक्षा एजेंसियों को अपने काम में और मुस्तैद और चेतावनी से भरा होना चाहिए और यह बात एनएसए ने उन्हें एक बार फिर सतर्क करने के लिए कहा है और यह देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कर्तव्य है इसमें कोई डराने वाली बात नहीं है और जहां तक उन्होंने पाकिस्तान पर एसएटीएफ के दबाव होने की बात कही है तो यह जरूर है कि पाकिस्तान के ऊपर एसएटीएफ का काफी दबाव है क्योंकि भारत सरकार ने जिस तरह से माहौल तैयार किया है उसे कहीं ना कहीं उन्हें आर्थिक रूप से कई मामलों में प्रतिबंध लगने का डर सता रहा है और यह उनकी आतंकवादी गतिविधियों को भी कम कर सकता है और इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पहल किया है और उसी का यह नतीजा है याद पाकिस्तान एफटीएफ का दबाव महसूस कर रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.