ETV Bharat / bharat

Delhi civic authorities try anti-pollution gun to lower air pollution

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 8:49 PM IST

Anti-pollution gun

Anti-pollution guns are being tested by MCD in Delhi. The machines that sprinkle water in the air help in lowering the pollutants. The technology would be used in other parts of the national capital after their performance is assessed.

New Delhi: To bring down pollution level in various parts of the national capital, the Municipal Corporation of Delhi plans to use the anti-pollution gun that would sprinkle water mixed with a chemical to clean the air.

The national capital along with north-west areas of the country has been facing a problem of severe pollution for over a week now and an emergency was declared with schools in the NCR region suspending work for several days.

Delhi civic authorities try anti-pollution gun to lower air pollution

The anti-pollution gun helps in removing and settling down dust particles within minutes. The machine can shower water sprays up to 100 metres. The civic body is testing it.

According to the officials, these machines would be used across the city after assessing their performance.

Also read: Stubble can be converted into CNG: Kejriwal

Intro:सिविक सेंटर,नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण स्तर लगातार अपने खतरनाक स्तर से ऊपर बना हुआ है,जिसको देखते हुए अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम में एक अहम कदम उठाया है.और एंटी पोलूशन गन को आज उत्तर दिल्ली नगर निगम के हेड क्वार्टर में मंगाया गया. इन सभी मशीनों का प्रयोग पूरी उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में प्रदूषण कम करने के लिए किया जाएगाBody:एंटी पॉल्यूशन गन का इस्तेमाल करेगी निगम, उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र प्रदूषण से जनता को राहत देने के लिए मंगाई गई मशीनें

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार अपने खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. जिससे दिल्ली की जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है, ओर लोग गैस चैम्बर में तब्दील हो चुकी दिल्ली में जीने को मजबूर है .हालात यह है की हर कोई राजधानी दिल्ली में पॉल्युशन मास्क पहन कर घर से बाहर निकल रहा है .
इस सब को देखते हुए राजधानी दिल्ली से पहले ही मेडिकल इमरजेंसी घोषित हो चुकी है.जिसके बाद अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने भी जनता की सेहत को देखते हुए बाहर से एंटी पॉल्युशन गन मंगवाई है,जिनकी सहायता से पूरी राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

दरअसल इन एंटी पोलूशन गन की सहायता से राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पानी का छिड़काव करा जाएगा जिसमें केमिकल मिला होगा.निगम के अधिकारियों के मुताबिक पानी का छिड़काव जमीन पर करने के बाद केवल आधे घंटे तक मिट्टी नहीं उड़ती है। जब तक पानी नहीं सूखता है.लेकिन उसके बाद फिर दोबारा मिट्टी उड़ने लगती है .जिसकी वजह से पानी छिड़काव करने का कोई फायदा नहीं रहता। लेकिन अब निगम पानी में केमिकल मिलाकर एंटी पॉल्युशन गन से उसका छिड़काव करेगी , निगम के अधिकारियों के मुताबिक केमिकल मिले पानी के छिड़काव से अगले 6 से7 घंटे तक हवा में धूल और मिट्टी नही उड़ेगी.जिसकी वजह से प्रदूषण में कमी आएगी.

इस केमिकल के आने वाले खर्चे की बात करी जाए तो 15 पैसे प्रति वर्ग किलोमीटर पर खर्चा आएगा केमिकल का।फिलहाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सिर्फ एक मशीन को टेस्टिंग के लिए मंगवाया गया है जिसकी टेस्टिंग आज खुद मेयर और निगम के शीर्ष नेतृत्व ने अपने सामने करवाई। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक इस मशीन को सबसे नरेला क्षेत्र में लगाया जाएगा और वहां से केमिकल वाले पानी का छिड़काव कराया जाएगा ताकि उड़ रही धूल को रोका जा सके और प्रदूषण पर कंट्रोल पाया जा सके। साथ ही इसकी सफलता के बाद इसे राजधानी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी लगाया जाएगा।Conclusion:निगम करेगी एंटी पोलूशन गन की सहायता से पॉल्यूशन पर कंट्रोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.