ETV Bharat / bharat

BJP is obsessed with Sonia, Rahul: Congress

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 5:59 PM IST

Raashid Alvi

Congress has accused BJP of being obsessed with Congress' top leadership, saying its leaders cannot complete their statements without mentioning the names of Sonia Gandhi and Rahul Gandhi. Senior party leader Raashid Alvi has also defended Salman Khurshid and said his comment on upcoming polls was "emotional" and he should not have made it.

New Delhi: The Congress on Wednesday denounced the BJP, saying leaders of the saffron party cannot complete their statements without mentioning the names of Sonia Gandhi and Rahul Gandhi.

Congress leader Raashid Alvi speaking to ETV Bharat
Interacting with the ETV Bharat here, senior Congress leader Raashid Alvi said that his party leader Salman Khurshid must not have made an emotional statement concerning the upcoming polls in Haryana and Maharashtra.
Khurshid had reportedly said that the Congress was unlikely to win polls in the two states where elections are due on October 21. He also had raised the issue of former party president going on foreign trips when the party needs him the most.
"He (Khurshid) should not have made such an emotional comment," Alvi said, adding that Congress was fully prepared to contest elections in Haryana and Maharashtra.
"They (BJP leaders) can't finish their statements without naming Sonia Gandhi and Rahul Gandhi," Alvi added.
Earlier in the day, reacting to Khurshid's comment, the BJP had said that Rahul Gandhi must leave politics as he doesn't seem to be interested in serving the people of the country.

Also Read: Amit Shah to address poll rally in Haryana

Intro:जिन राज्यों में चुनाव सामने है उन राज्य में कांग्रेस पार्टी के अंदर फूट और बयानबाजी पर सफाई देना कांग्रेस के लिए आसान था लेकिन अब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी पर दिए बयान ने पार्टी के अंदर बेचैनी बढ़ा दी है. हाल ही में हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और महाराष्ट्र में संजय निरुपम के बागी होने पर कांग्रेसी या सफाई देती रही कि जब राज्यों में चुनाव होते हैं को नेता संतुष्ट नहीं होते तो वे इस तरह के बयान देते हैं .लेकिन उत्तर प्रदेश में ना तो कोई चुनाव है न सलमान खुर्शीद के सामने कोई राजनीतिक संकट .ऐसे में खुर्शीद के बयान ने पार्टी को बेचैन कर दिया है. खुर्शीद के बयान पर बचाव में उतरी कांग्रेस अब यह कह रही है कि पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं सोनिया गांधी हैं और सोनिया अपनी जिम्मेदारी निभा रही है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने सलमान खुर्शीद के बयान को भावनाओं में बहने वाला बयान करार देते हुए कहा कि खुर्शीद साहब ने अपने बयान पर सफाई दी है अब भाजपा उसे तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है भाजपा को तब तक चैन नहीं जब तक वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर अपना भड़ास ना निकाल ले


Body:सलमान खुर्शीद ने बुधवार को एकाएक मीडिया के सामने यह बयान देकर बिहार की 'लगातार हो रही हार की समीक्षा किए बगैर राहुल गांधी का बार-बार मैदान छोड़कर भागना पार्टी के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया है" भाजपा को बैठे-बिठाए बड़ा हथियार दे दिया. उसके बाद लगातार भाजपा राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर रुख अख्तियार करती रही .ऐसे में जब अगले 10 दिन बाद महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव है .सलमान खुर्शीद के बयान पर सफाई देना कांग्रेस के लिए भारी पड़ गया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सलमान खुर्शीद के बयान को भावनाओं में बहा हुआ बयान करार देते हुए कहा कि ऐसे बयानों से बचा जा सकता था.
अल्वी ने कहा सलमान खुर्शीद ने इस पर अपनी सफाई भी दे दी है .र भाजपा को कुछ नहीं मिलता तो बस राहुल और सोनिया गांधी पर निजी हमला करने लगते हैं .उन्हें समझना चाहिए कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं और पार्टी कमान उनके हाथ में है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.