उत्तराखंड

uttarakhand

Watch: हरिद्वार के इस रिहायशी इलाके में मस्त हो कर घूमते हैं गजराज, कुत्ते को लात मारकर किया साइड

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 3:53 PM IST

haridwar

Elephants entered residential area उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजाजी नेशनल पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों का भय बना रहता है. सबसे ज्यादा सक्रियता गुलदार और हाथियों की देखने को मिलती है. सोमवार देर रात भी जगदीशपुर राजा गार्डन इलाके में दो जंगली हाथी कॉलोनी में घुस आए थे. इस दौरान हाथियों ने किसी तरह का नुकसान तो नहीं पहुंचाया है, लेकिन जब तक हाथी इलाके में रहे लोगों की सांसें अटकी हुई थी.

जानकारों का कहना है कि जगदीशपुर का इलाका कभी हाथियों का गलियारा हुआ करता था. जब यहां पर आबादी नहीं थी, तब हाथी कॉरिडोर से गंगा में पानी पीने और गन्ना खाने जाया करते थे. हाथी की मेमोरी बहुत ही शार्प होती है और जिस रास्ते को वह एक बार चुन लेता है, उस रास्ते को कई पीढ़ियां फॉलो करती हैं. शायद यही वजह है कि कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर राजा गार्डन की राशि कॉलोनी में अक्सर हाथियों का झुंड टहलता हुआ दिखाई दे जाता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details