उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, नीति घाटी में हुई बर्फबारी, वीडियो में देखें खूबसूरत नजारा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 2:27 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 3:39 PM IST

fresh-snowfall

fresh snowfall in niti valley of chamoli उत्तराखंड में आज एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली. चमोली जिले के सीमांत इलाके नीति घाटी में सोमवार 4 दिसंबर को सुबह-सुबह ही बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां का नजारा ऐसा लग रहा था, जैसे मानों किसी ने पहाड़ों पर सफेद चादर बिछा दी हो. बर्फबारी के बाद काश्तकारों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए. दरअसल, सोमवार सुबह से चमोली जिले के जोशीमठ और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए थे, जिसके बाद सीमांत इलाके नीति घाटी में अच्छी-खासी बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी के बाद इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इस बर्फबारी से सेब काश्तकारों के चेहरे भी खिले हुए है. वहीं नीति घाटी के मलारी क्षेत्र में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां मौसम का लुफ्त उठाने आएंगे. जिससे उनके कारोबार में तेजी आएगी. बात दें कि बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक क्रिसमस और नए साल पर उत्तराखंड का रूख करते है. क्रिसमस और नए साल पहले हुए ये बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए अच्छे संकेत है. 

Last Updated :Dec 4, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details