उत्तराखंड

uttarakhand

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पाया आग पर काबू

By

Published : Oct 14, 2020, 4:38 PM IST

खरसाली गांव स्थित एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर फट गया. कुछ ही देर में सिलेंडर से निकली आग ने पूरे घर को आगोश में ले लिया. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

घर में लगी आग
घर में लगी आग

उत्तरकाशीः मां यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव स्थित एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. सिलेंडर फटने से मकान में आग लग गई. जिसे ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई के बाद काबू में पाया.

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह बड़कोट तहसील के खरसाली गांव में हुई. यहां एक मकान में एक रसोई गैस सिलेंडर लीकेज होने से फट गया. कुछ ही देर में सिलेंडर ने आग पकड़ ली. इससे पहले घर के अंदर शख्स कुछ समझ पाता. आग बेकाबू हो गई, जिसकी चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.

पढ़ेंः जल्द होगा वन विभाग के नए मुखिया का ऐलान, वन मंत्री के पास पहुंची फाइल

उधर, सिलेंडर फटने की आवाज से आस-पास रह रहे ग्रामीण डर गए. जब तक वे बाहर पहुंचे, मकान में आग लग चुकी थी. ग्रामीणों ने बिना देरी किए अपने संसाधनों से आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details