उत्तराखंड

uttarakhand

गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय मध्य प्रदेश का श्रद्धालु बहा

By

Published : Jun 4, 2022, 9:57 AM IST

गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक श्रद्धालु के बहने की खबर है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम श्रद्धालु की तलाश में जुटी हुई है.

Gangotri Dham
गंगोत्री धाम

उत्तरकाशी:गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय मध्य प्रदेश का श्रद्धालु बह गया है. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम श्रद्धालु की तलाश में जुटी हुई है. श्रद्धालु का नाम बालकिशन बघेल बताया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. इससे पहले भी एक श्रद्धालु गंगोत्री में स्नान करते हुए बह गया था, जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी.

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम में भागीरथी में स्नान करते हुए समय अचानक पानी के बहाव में श्रद्धालु बह गया. उसके भाई राम हेत पाल और बहन लौंगश्री और गांव के अन्य लोग भी श्रद्धालु के साथ थे. घटना के समय बहन मौके पर ही उसके साथ खड़ी थी. परिजनों ने बताया गया कि वह थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और स्नान के बाद कपड़ों सहित आगे चला गया, जिसके चलते वह तेज बहाव में बह गया.
पढ़ें-देहरादून में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, SDRF ने निकाले शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details