उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में आज यहां मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल, दही और मक्खन से खेली जाएगी होली

By

Published : Aug 17, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 9:24 AM IST

उत्तरकाशी के गांव में लोग सावन और भादों माह में खेतों में रूपाई पूरी होने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर गांव के ऊंचे बुग्यालों और डांडी-कांडियों की ओर चले जाते हैं. इस दौरान ग्रामीणों की छानियां दूध, दही और मक्खन से भर जाती हैं. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंदुड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

बटर फेस्टिवल.

उत्तरकाशी:जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दयारा बुग्याल में आज बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. दयारा बुग्याल में मनाया जाने वाला ये त्योहार काफी खास होता है. जिसको अंदुड़ी त्योहार कहा जाता है, जिसमें ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं.

उत्तराखंड में आज यहां मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल.
गौर हो कि उत्तरकाशी के गांव में लोग सावन और भादों माह में खेतों में रूपाई पूरी होने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर गांव के ऊंचे बुग्यालों और डांडी-कांडियों की ओर चले जाते हैं. बुग्यालों और डांडो में अच्छी घास होने के कारण गाय और भैंसे अच्छा दूध देती हैं. इस दौरान ग्रामीणों की छानियां दूध और दही मक्खन से भर जाते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंदुड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

पढ़ें-चंपावत: देवीधुरा में खेली गई ऐतिहासिक बग्वाल, 122 बग्वालीवीर हुए घायल

ग्रामीण अपने आराध्य देव को अपनी दूध की समृधि में शामिल करते हैं. ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध-दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. आज पर्यटन के दृष्टिकोण से दयारा बुग्याल में इसे बटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है. वहीं आज मनाये जाने वाले इस उत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Intro:Body:

दयारा बुग्याल में आज मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल, दही और मक्खन से खेली जाएगी होली

butter festival in uttarkashi



उत्तरकाशी: जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र दयारा बुग्याल में आज बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसके लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. दयारा बुग्याल में मनाया जाने वाला ये  त्योहार काफी खास होता है. जिसको अंदुड़ी त्योहार कहा जाता है, जिसमें ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. 

गौर हो कि उत्तरकाशी के गांव में लोग सावन और भादों माह में खेतों में रूपाई पूरी होने के बाद अपने पालतू पशुओं को लेकर गांव के ऊंचे बुग्यालों और डांडी-कांडियों की ओर चले जाते हैं. बुग्यालों और डांडो में अच्छी घास होने के कारण गाय और भैंसे अच्छा दूध देती हैं. इस दौरान ग्रामीणों की छानियां दूध और दही मक्खन से भर जाते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंदुड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

ग्रामीण अपने आराध्य देव को अपनी दूध की समृधि में शामिल करते हैं. ग्रामीण बुग्यालों में एक विशेष दिन निकालकर अपने आराध्य देव को दूध-दही चढ़ाकर लोकनृत्य करते हैं. साथ ही एक दूसरे पर मक्खन और दही लगाकर होली खेलते हैं. आज पर्यटन के दृष्टिकोण से दयारा बुग्याल में इसे बटर फेस्टिवल का रूप दिया गया है. वहीं आज मनाये जाने वाले  इस उत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

 


Conclusion:
Last Updated :Aug 17, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details