उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

By

Published : Jun 8, 2022, 6:37 AM IST

दिनेशपुर थाना (dineshpur police station) क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

Rudrapur
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना (dineshpur police station) क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

दिनेशपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवकों की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड हादसे: 4 महीने में 500 एक्सीडेंट, 300 की मौत, वो महीने जब सोते नहीं हैं ड्राइवर !

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दिनेशपुर की ओर जा रहे थे, तभी थाना दिनेशपुर के जयनगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास वो हादसे का शिकार हो गए. वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. लेकिन देर रात तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details