उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुरः खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, तीन ट्रैक्टर-टॉली सीज

By

Published : Feb 27, 2021, 2:09 PM IST

काशीपुर क्षेत्र में हो रही अवैध खनन और ओवरलोडिंग के चलते पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है. कुंडेश्वरी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन में एक डंपर सहित तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया.

illegal-mining-in-kashipur
illegal-mining-in-kashipur

काशीपुरःक्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है. एसएसपी के निर्देश पर थाना-चौकी पुलिस इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस चौकी कुंडेश्वरी क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन में एक डंपर सहित तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवर लोडिंग की कार्रवाई करते हुए सील किया.

तीन ट्रैक्टर-टॉली सीज

पढ़ेंः काशीपुर में गैस सिलेंडर फटने से युवक की मौत, झोपड़ी जलकर राख

एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों पर सतर्कता बरतते हुए कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक डंपर समेत तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोडिंग की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. जिसके चलते तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया. कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details