उत्तराखंड

uttarakhand

Charas Smuggler: दुकानदार चाय के साथ बेचता था चरस, पुलिस ने दुकान पर चला दी बुलडोजर

By

Published : Feb 19, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:53 PM IST

shopkeeper selling charas
चरस तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंह नगर के केलाखेड़ा पुलिस ने एक दुकानदार को 205 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी अपनी चाय की दुकान पर चरस बेचने का काम करता था. जब पुलिस ने उसकी कुंडली खंगाली तो दुकान अतिक्रमण कर बनाया गया था. जिस पर टीम ने जेसीबी मशीन से उसकी दुकान को गिरा दिया, साथ ही उसे हवालात भेज दिया.

पुलिस ने चरस तस्कर के दुकान पर चलाई जेसीबी मशीन.

रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के केलाखेड़ा क्षेत्र में दुकान की आड़ में चरस बेचना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया फिर उसके दुकान को जेसीबी मशीन से ढहा दिया. पुलिस की मानें तो आरोपी ने एनएच की भूमि पर दुकान बनाई थी. जहां चाय आदि के साथ चरस भी बेचता था. मौके पर आरोपी के पास से 205 ग्राम चरस भी बरामद हुआ है. वहीं, आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, केलखड़ा पुलिस ने चाय और कोल्ड ड्रिंक की दुकान के आड़ में चरस बेचने वाले अफसर खां निवासी केलाखेड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात केलाखेड़ा पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी एनएच किनारे बने एक दुकान के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. शक होने पर जब टीम ने उसे बुलाया तो वो सकपका गया. शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पन्नी में 205 ग्राम चरस बरामद हुई.

वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो दुकान की आड़ पर लोगों को चरस बेचा करता था. जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती थी. इसके अलावा जांच में आरोपी की दुकान एनएच की भूमि पर अवैध बनी हुई पाई गई. जिस पर पुलिस प्रशासन और एनएचआई ने बुलडोजर चला कर दुकान को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी साल 2020 में भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः27 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, उधमसिंहनगर में खपाते थे माल

Last Updated :Feb 19, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details