उत्तराखंड

uttarakhand

खूनसरा गांव में धान के खेत में लगी आग, फसल जलकर राख

By

Published : Oct 28, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 9:55 PM IST

खूनसरा गांव में धान के खेत में आग (Fire in paddy field in Khoonsara village) लग गई. आग लगने से 3 एकड़ में फैली धान की फसल जलकर राख (Paddy crop spread over 3 acres burnt to ashes) हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
खूनसरा गांव में धान के खेत में लगी आग

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद सितारगंज थाना क्षेत्र के खूनसरा गांव में धान के खेत में आग लग गई. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई. फायर ब्रिगेड के आग बुझाते बुझाते भी तीन एकड़ पर लगी धान की फसल जलकर राख (Paddy crop spread over 3 acres burnt to ashes) हो गई.

सितारगंज ब्लॉक के खूनसरा गांव में आज धान के खेत में अचानक आग लग गई. धान के खेत में आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग को बुझाया, लेकिन तब तक लगभग 3 एकड़ धान की फसल जलकर राख हो चुकी थी. जलकर राख हो चुकी धान की फसल मैनपुरी ग्राम निवासी जसवंत सिंह की है.

खूनसरा गांव में धान के खेत में लगी आग

पढे़ं-उत्तराखंड में IAS और IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, तीन जिलों के डीएम बदले गए

जसवंत सिंह ने खूनसरा गांव निवासी नेमचंद सागर से पांच एकड़ भूमि बटाई पर लेकर उस पर धान की फसल लगाई हुई थी. इसी हफ्ते पक कर खड़ी हो चुकी धान की फसल काटी जानी थी. उससे पहले ही उसमें आग लग गई. पीड़ित किसान का कहना है कि उनके पड़ोस के खेत खेत मालिक राजेश यादव द्वारा अपने खेत में नरई जलाई जा रही थी, जिसके कारण उनके खेत में आग लग गई. उनकी पूरी फसल जलकर राख हो गई.

Last Updated :Oct 28, 2022, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details