उत्तराखंड

uttarakhand

बेटे ने मां को दी गाली तो पिता ने दूसरे बेटे के साथ मिलकर काट दिया गला, आत्महत्या दिखाने का किया प्रयास, तीनों गए जेल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 10:19 PM IST

Jaspur Nadeem murder case उत्तराखंड के जसपुर में गुरुवार रात को जिस हत्या के मामले को परिजनों ने आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया था, उसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुसिस ने मृतक के माता-पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. पिता ने ही अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर पहले बेटे नदीम की हत्या की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के माता-पिता और भाई को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मुर्गा कटाने वाले धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या की थी.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात जसपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि भट्टा कॉलोनी क्षेत्र में युवक ने आत्महत्या कर ली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की युवक की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक ने धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस को मामला कुछ संदिग्ध लगा.

पुलिस ने पूछताछ की तो बताया गया कि घटना के वक्त घर में युवक की मां रेशमा और दादी सुगरा ही थे. पूछताछ में नदीम जिसकी मौत हुई है, उसकी मां ने बताया कि नदीम गुरुवार सुबह ई रिक्शा लेकर चला गया था और जब शाम वह घर लौटा तो उसने शराब पी रखी थी. हालांकि जब उन्होंने नदीम से खाना खाने के बारे में पूछा तो वो मरने की बात कहकर अपने कमरे में जाने लगा.
पढ़ें-नाबालिग किशोरियों के अपहरण का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

मां ने पुलिस को बताया कि जब उसने नदीम को रोकने का प्रयास किया तो नदीम ने अपनी मां को धक्का दे दिया और जिससे उसकी मां रेशमा कमरे में ही फर्श पर गिर कर बेहोश हो गई और जब होश में आई तो कमरे में खून से लथपथ नदीम का शव पड़ा हुआ था.

पुलिस को मां रेशमा की बातों पर यकीन नहीं हुआ तो आस पड़ोस में पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाली रात को करीब 8 से 9 बजे के बीच नदीम के घर से शोर शराबे की आवाज आ रही थी. नदीम अपनी मां रेशमा के साथ गाली गलौच कर रहा था और उस घर पर नदीम का भाई बिट्टू उर्फ नावेद और पिता हबीब भी थे. यही से पुलिस का शक और गहरा हो गया.

इस दौरान पुलिस की जांच में सामने आया कि नदीम अपनी मां रेशमा के साथ गाली-गलौच कर रहा था, जिसके बाद भाई बिट्टू उर्फ नावेद और पिता हबीब ने नदीम को बेड पर लिया दिया था, जिसका नदीम ने विरोध किया. इस दौरान गुस्से में आकर दोनों ने नदीम की हत्या कर दी.
पढ़ें-सीबीआई को मिली उद्योगपति सुधीर विंडलास की एक दिन की रिमांड, मुर्दों को जिंदा दर्शाकर जमीन बेचने का आरोप

पुलिस के मुताबिक पिता ने नदीम पैर पकड़े और भाई नावेद ने मुर्गा काटने वाले हथियार से उसका गला रेत दिया. नदीम की हत्या के बाद बाप-बेटे मौके से फरार हो गए और मां रेशामा ने नदीम के आत्महत्या का कहानी रची. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाई.

पुलिस ने फरार बाप-बेटे को पत्रामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details