उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुर: चैती मेले में मारपीट मामले में 6 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Apr 11, 2023, 3:56 PM IST

चैती मेले में झूले के निकट हुई मारपीट के मामले में काशीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पैसे के विवाद में युवक को डंडों से पीटा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिनों चैती मेले में झूले के निकट हुई मारपीट के मामले में वायरल हुए वीडियो के आधार पर घटना में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. एसपी काशीपुर एवं सीओ काशीपुर के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे मामले का आईटीआई थाने में खुलासा किया गया.

काशीपुर में बीती 7 अप्रैल की रात्रि में एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ मनबढ़ दबंग एक युवक को डंडे से बुरी तरह से पीट रहे थे. इस दौरान कई लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन, दबंगों के आगे वे बचाने में सफल नहीं हो पाए. घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वाक्या सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

ये भी पढ़ें: काशीपुर चैती मेले में जबरदस्त मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उधमसिंह नगर पुलिस सक्रिय हो गयी और एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर आईटीआई थाना पुलिस ने पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी काशीपुर अभय सिंह और सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से खुलासा करते हुए बताया कि बीती 7 अप्रैल की रात्रि के चैती मेले में झूले के निकट पैसे वापस लेने के दौरान झूले स्वामी के कर्मचारियों और कुछ अज्ञात लोगों के बीच मारपीट हुई थी. अभियुक्तों की पहचान बाजपुर के बन्नाखेड़ा के युवकों के रूप में की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को गिरफ्तार करते हुए सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details