उत्तराखंड

uttarakhand

नागालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का जवान शहीद, तीन साल पहले असम राइफल्स में हुए थे भर्ती

By

Published : Dec 5, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 10:17 PM IST

uttarakhand-soldier-martyred-in-encounter-with-militants-in-nagaland
नागालैंड में उग्रवादियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड का जवान शहीद

नागालैंड में कथित फायरिंग के दौरान टिहरी गढ़वाल के नौली गांव के रहने वाले पैराट्रूपर गौतम लाल शहीद हो गये हैं. उनकी शहादत की खबर से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर है.

टिहरी: नागालैंड में मोन जिले में शनिवार को कथित फायरिंग के दौरान देवभूमि का एक लाल शहीद हो गया है. पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल इस घटना में शहीद हुए हैं. शहीद गौतम लाल ग्राम नौली, तहसील कीर्तिनगर पट्टी हिंसरिया खाल, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे और 2018 में कोटद्वार में सेना में भर्ती हुए थे.

शहीद गौतम लाल सहित 5 भाई एवं 2 बहनें हैं. गौतम अपने घर के सबसे छोटा थे. गौतम लाल ने इंटर जीजीआईसी हिंसराखाल से किया था. जिसके बाद वे कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन के ट्रेनिंग कैंप में रहे. वे साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद गौतम लाल अक्टूबर में ही छुट्टी पर आये थे. एक महीने के छुट्टी काटकर 2 नवंबर को वह ड्यूटी पर वापस लौटे थे. 3 तारीख सुबह गौतम की उनके भाई से फोन पर बात हुई थी. आज सुबह उनकी यूनिट से गौतम लाल के शहीद होने की खबर आई.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद गौतम लाल की शहादत को सलाम किया है. साथ ही उन्होंने लिखा आपका साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ ही सैन्यधाम गौरवान्वित है. ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें.

पढ़ें-बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल के समर्थकों के साथ मारपीट, धरने पर बैठे आर्य

बता दें नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी (nagaland firing) में 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है.

पढ़ें-यशपाल आर्य के काफिले पर हमले को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, आज CM आवास पर देगी धरना

सेना ने बताया कि इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद हुआ है. कई अन्य सैनिक घायल हो गए. यह घटना और उसके बाद जो हुआ, वह 'अत्यंत खेदजनक' है. लोगों की मौत होने की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है.

Last Updated :Dec 5, 2021, 10:17 PM IST

TAGGED:

TEHRI JAWAN

ABOUT THE AUTHOR

...view details