उत्तराखंड

uttarakhand

हिमाचल के कुल्लू में आई भीषण आपदा के बाद प्रतापनगर के कई लोग लापता, संपर्क न होने से परिजन परेशान

By

Published : Jul 13, 2023, 11:49 AM IST

कुछ दिन पहले कुल्लू में आई भीषण आपदा में टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर निवासी कई लोगों के लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं, अगर किसी को इन लापता लोगों की जानकारी मिलती है, तो वो हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

टिहरी:हिमाचल के कुल्लू में आई भीषण आपदा के बाद उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर निवासी कई लोग लापता हो गए हैं. उनका परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है. जिससे परिजन परेशान चल रहे हैं. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. हर जगह तबाही का मंजर नजर आ रहा है. पहाड़ियां दरकने से जगह-जगह भूस्खलन की स्थिति पैदा हो रही है. जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं. साथ ही नदी-नाले भी उफान पर हैं.

कुल्लू आपदा के बाद टिहरी के कई लोग लापता: मुखमाल गांव निवासी राजेंद्र सिंह राणा पुत्र प्रकाश सिंह राणा लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के मनाली में होटल में कार्यरत हैं. लेकिन 4 दिन पूर्व आई आपदा के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा. बताया जा रहा है कि आपदा से पहले राजेंद्र का फोन अपने घर पर आया और अपनी मां से अपना कुशल क्षेम बतायी थी. अभी और लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. जिनमें सूरज रावत उम्र 21 पुत्र उमेद सिंह भेंतला खाल, आशीष रांगड़ उम्र 24 पुत्र दिनेश रांगड़ लम्बगांव, अनूप रावत उम्र 21 पुत्र मुकेश रावत, प्रवीण राणा उम्र 22 पुत्र हिम्मत सिंह और गोविंद सिंह बिष्ट उम्र 21 पुत्र चतर सिंह है. लापता लोगों की जानकारी देने के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. 88949-35814 Sh. Ashutosh Garg (IAS), Deputy commissioner of Kullu, 98055-97569 Sh. Prashant Sirkek (HAS) Additional District Magistrate Kullu (ADM)
ये भी पढ़ें:बारिश लैंडस्लाइड ने रोकी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, बोल्डर मलबा आने से बंद हुए मार्ग, 15 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details