उत्तराखंड

uttarakhand

रात को प्रसव पीड़ा में तड़प रही थी महिला, सड़क न होने के कारण 5 घंटे पैदल चलकर पहुंची अस्पताल

By

Published : Jun 26, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 4:47 PM IST

धनौल्टी लग्गा गोठ निवासी सोनू गौड़ की धर्मपत्नी अंजू देवी ने 22 जून की रात प्रसव पीड़ा सहते हुए 5 घंटे का पैदल सफर तय कर अस्पताल पहुंचीं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आदाजी के 75 सालों के बाद भी धनौल्टी लग्गा गोठ के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं लेकिन शासन-प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

tehri
टिहरी

टिहरी:आजादी के 75 सालों के बाद भी उत्तराखंड में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जहां सड़क नहीं है. गांवों तक सड़क नहीं होने से बीमार बुजुर्ग और महिलाओं के प्रसव के दौरान बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है.ताजा मामला टिहरी जनपद के धनौल्टी का है जहां सड़क के अभाव में प्रसव पीड़ा में तड़पती अंजू देवी ने धनौल्टी लग्गा गोठ से रात में 5 घंटे का पैदल सफर तय कर अस्पताल पहुंची.

बता दें, धनौल्टी लग्गा गोठ निवासी सोनू गौड़ की धर्मपत्नी अंजू देवी की 22 जून रात को प्रसव पीड़ा होने पर रोड न होने के कारण पैदल ही रात्रि के करीब 11 बजे धनौल्टी लग्गा गोठ से पैदल जंगल के बीचों बीच से उबड़ खाबड़ रास्ते होते हुए निकले और धनौल्टी पहुंचते-पहुंचते 5 घंटे का समय लग गया. रोड ना होने के कारण सोनू गौड़ अपनी धर्म पत्नी अंजू देवी को सुनसान उबड़ खाबड़ जंगल के रास्ते से होते हुए रात्रि में सुबह बजे सुबह धनौल्टी पहुंचे.

टिहरी में रोड के अभाव में प्रसव पीड़ा में तड़पती अंजू देवी 5 घंटे पैदल चलकर पहुंची अस्पताल.

उसके बाद प्राइवेट वाहन से मसूरी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर पहुंचते ही उनका प्रसव हो गया. उन्होंने बेटे को जन्म दिया. सोनू गौड़ ने अपनी पीड़ा को रात्रि में वीडियो के माध्यम से समस्त जनप्रतिनिधियों और सरकारी नुमाइंदों तक पहुंचाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत यह है कि हम आजादी के बाद भी गुलामी की राह झेल रहे हैं. सड़क न होने के कारण लोगों को आज भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी धनौल्टी लग्गा गोठ क्षेत्र में कई लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पढ़ें- सरकारी गाड़ियों में घूम रहे अधिकारियों के पालतू कुत्ते, ड्राइवरों ने लगाए गंभीर आरोप

धनौल्टी लग्गा गोठ राजस्व ग्राम क्षेत्र के अंतर्गत चूलीसैंण चोरगढ़, झालकी, पिरियांणा आदि तोकों में लगभग 250 से अधिक लोग रहते हैं. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनौल्टी से लगा हुआ क्षेत्र है, जहां पर उच्च अधिकारी गणों का राजनेताओं का आना जाना लगा रहता है. सड़क की मांग को लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों ने गुहार लगाई लेकिन वादों के सिवा कुछ भी हाथ न लगा, जिसका खामियाजा गांव की भोली भाली जनता को पैदल चलकर भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated :Jun 26, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details