उत्तराखंड

uttarakhand

कल से राज्य स्तरीय उत्तराखंड पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता, 224 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

By

Published : Oct 27, 2022, 5:27 PM IST

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कल 28 अक्टूबर से राज्य स्तरीय उत्तराखंड पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 14 टीमों के करीब 224 खिलाड़ी शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी:उत्तराखंड पुलिस द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का हल्द्वानी में आयोजित होने जा रहा है. फुटबॉल मैच की तैयारियों को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा नैनीताल पुलिस को मिला है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी स्टेडियम में पुलिस के फुटबॉल मैच आयोजित होने जा रहा है, जहां पुलिस की पूरे जिले के 14 टीमें भाग लेंगी और 224 खिलाड़ी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि, 28 से 30 अक्टूबर तक यह फुटबॉल मैच का आयोजन हल्द्वानी स्टेडियम में होगा.
पढ़ें-क्षामंत्री राजनाथ सिंह कल उत्तराखंड के तीन पुलों का करेंगे लोकार्पण, चीन सीमा तक पहुंच होगी आसान

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने खाने सहित प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मैच का शुभारंभ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत 28 अक्टूबर को करेंगे, जबकि मैच का समापन पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे विजेता खिलाड़ियों को को सम्मानित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details