उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड के तराई भाबर क्षेत्र में बर्फीली हवाएं, रेलवे जमीन अतिक्रमण मुद्दे ने चढ़ाया पारा

By

Published : Jan 2, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 1:51 PM IST

cold wave and fog in haldwani
cold wave and fog in haldwani

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का सितम जारी है. हल्द्वानी में सर्द हवाओं (cold wave in haldwani) से तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे के अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने हाईकोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की.

हल्द्वानी में रैन बसेरों में लगाए गए हीटर

हल्द्वानी:उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी में दिनभर खिली धूप के बाद बर्फीली हवाओं (cold wave in haldwani) और कोहरे ने तराई भाबर का तापमान और गिरा दिया है. हल्द्वानी में रात का तापमान 7 डिग्री तक आ गया है, जबकि दिन का तापमान 15 डिग्री के बीच है. कोहरे का कहर कुछ इस तरह है कि विजिबिलिटी ना के बराबर है, जिससे वाहनों के लिए भारी परेशानी हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. नगर निगम हल्द्वानी शहर में 21 जगहों पर राहगीरों के लिए अलाव का इंतजाम किया है.

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की पहल पर हल्द्वानी के 4 रैन बसेरों में 10 हीटर लगाए गये हैं. लालकुआं और रुद्रपुर में भी घने कोहरे के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. मौसम विभाग ने जिस तरह मैदानी इलाकों में घने कोहरे और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

रेलवे अतिक्रमण को लेकर यूथ कांग्रेस का राज्य सरकार पर हमला.

रेलवे अतिक्रमण को लेकर यूथ कांग्रेस का सरकार पर हमला:यूथ कांग्रेस (Youth Congress Uttarakhand) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर (Sumit Bhullar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने वनभूलपुरा क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोगों को रेलवे अतिक्रमण की जद में हटाए जाने के विरोध में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार वनभूलपुरा क्षेत्र को किसी भी प्रकार के बचाव के लिहाज से दूर-दूर भी कहीं खड़ी दिखाई नहीं दी.

सुमित भुल्लर ने उत्तराखंड सरकार सरकार के मुखिया पर आरोप लगाया कि यह सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है कि कई वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं उनकी मदद नहीं कर रही है. लेकिन हमारा सीधा आरोप है कि मौजूदा सरकार को इस मामले को ठीक से माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष रखना चाहिए था, जिससे हजारों लोगों को राहत मिल सकती थी. सरकार ने हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी नहीं की. यही वजह है कि हजारों लोगों के सिर से छत छीनी जा रही है. कांग्रेस ऐसा हरगिज नहीं होने देगी.

सुमित्र भुल्लर ने कहा कि सरकार चाहती तो हजारों लोगों के घर टूटने से बच सकते थे. लेकिन सरकार दूसरे एजेंडे पर चल रही है. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट से लेकर देहरादून और दिल्ली तक अलग-अलग माध्यमों से गरीबों के छत उजड़ने से रोकने के लिए पूरी लड़ाई लड़ने को तैयार है. इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हम सब एक होकर के इन गरीबों की मेहनत की कमाई से बनाए आशियाने उजड़ने नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें-खराब मौसम के कारण बंद हुआ सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे, किराया देने के बावजूद पैदल उतरे श्रद्धालु

29 एकड़ भूमि में 4,365 घरों पर चलेगा बुलडोजर:आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद वनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से 4,365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है. कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने बीते दिनों बताया था कि रेलवे को ये निर्देश मिले हैं कि रेल विभाग की जितनी भी जमीन पर अतिक्रमण है, उसे रेलवे अपने कब्जे में ले. इसके साथ ही कोर्ट ने रेलवे को एक हफ्ते का नोटिस और मुनादी कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated :Jan 2, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details