ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में शहनाई बजने से पहले ही पसरा मातम, दूल्हे के भाई की हादसे में मौत, दो लोग घायल - Pithoragarh Car Accident

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 10:16 PM IST

Car Fell into Ditch in Pithoragarh पिथौरागढ़ में शहनाई बजने से पहले ही मातम पसर गया. जहां बारात जाने से पहले ही दूल्हे के भाई की सड़क हादसे में जान चली गई. जबकि, दो युवती समेत दो लोग घायल हो गए. वहीं, ऋषिकेश में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई.

Car Fell into Ditch in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार (फोटो- पुलिस)

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के कोटमन्या-खोलागांव-तोराथल मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर जान चली गई. जबकि, एक महिला समेत दो घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे में मृतक युवक के भाई की कल बारात जानी थी, लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया. जिससे पूरे खोलागांव गांव में मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक, 16 मई की देर शाम कार नंबर UK 05 E 5258 कोटमन्या से खोलागांव जा रही थी. तभी खोलागांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार चालक सूरज साहनी पुत्र रमेश राम (उम्र 32 वर्ष) निवासी खोलागांव की मौके पर मौत हो गई. जबकि, कार सवार अनिल साहनी (उम्र 32 वर्ष) और अंजली (उम्र 15 वर्ष) निवासी खोलागांव घायल हो गए.

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग से प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी बेरीनाग लाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है, फिर भी उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सूरज साहनी कोटमन्या कस्बे में मेडिकल की दुकान चलाता था. जिसके दो छोटे बच्चे भी हैं. सूरज की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. ग्राम प्रधान दिनेश जोशी ने बताया कि पिछले 5 सालों से लगातार खस्ताहाल लोहाथल-खोलागांव-तोराथल मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा है. इससे पहले भी इस मार्ग पर कई वाहन हादसे हो चुके हैं.

मृतक सूरज साहनी के भाई की जानी थी बारात: कार हादसे में मृतक सूरज साहनी के भाई की बारात शनिवार यानी 17 मई को जानी थी, जिसकी घर में तैयारी चल रही थी. मेहमानों का आना भी शुरू हो गया, लेकिन अचानक इस घटना से पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई है. जहां बारात की शहनाई की तैयारी हो रही थी, वहां पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

ऋषिकेश में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पंहुची रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रायवाला थाना प्रभारी और प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक का नाम मनीष जोशी पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र जोशी (उम्र 30 वर्ष) निवासी आशुतोष नगर, ऋषिकेश है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.