उत्तराखंड

uttarakhand

छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी दीपांकर घिल्डियाल को मिली अग्रिम जमानत, HC ने सरकार से मांगा जवाब

By

Published : Nov 29, 2021, 8:37 PM IST

देहरादून के पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल को (Dipankar Ghildiyal) नैनीताल हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. इस अवधि में दीपांकर को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना होगा. साथ ही उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

Dipankar Ghildiyal gets anticipatory bail
छात्रवृत्ति घोटाले मामले में आरोपी दीपांकर घिल्डियाल को मिली जमानत

नैनीतालः बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला (Uttarakhand Scholarship Scam)मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने देहरादून के पूर्व सहायक समाज कल्याण अधिकारी और वर्तमान में नैनीताल के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल को अग्रिम जमानत दे दी है. साथ ही मामले में सरकार से तीन हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी.

गौर हो कि देहरादून में सहायक समाज कल्याण अधिकारी रहते हुए दीपांकर घिल्डियाल (Dipankar Ghildiyal) पर लैंडमार्क फाउंडेशन ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट देहरादून में अध्ययनरत छात्रों के सत्यापन में गलत रिपोर्ट देने का आरोप है. उनके खिलाफ देहरादून के बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज है और उनकी अग्रिम जमानत याचिका देहरादून की अदालत से खारिज हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला मामले में सख्त हुआ हाईकोर्ट, SIT को लगाई फटकार

जिसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक और अग्रिम जमानत के लिए नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) में याचिका दायर की है. सोमवार को न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने दीपांकर घिल्डियाल की अग्रिम जमानत मंजूर कर दी. साथ ही सरकार से तीन हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा.

ये भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला: 14 दिन की पुलिस रिमांड पर अनुराग शंखधर, खुलेंगे कई राज

नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना होगा. साथ ही उन्हें 30-30 हजार के दो जमानती पेश करने होंगे. इतना ही नहीं जमानत की अवधि के दौरान उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details