उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर वन प्रभाग ने लकड़ी तस्करी पर कसा शिकंजा, 2 तस्करों को 100 गिल्टे यूकेलिप्टिस के साथ दबोचा

By

Published : Jun 23, 2023, 2:26 PM IST

रामनगर में वन कर्मियों ने अवैध रूप से काटकर ले जाई जा रही लाखों रुपये की यूकेलिप्टिस की लकड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर वन प्रभाग ने लकड़ी तस्करी पर कसा शिंकजा

रामनगर: शुक्रवार सुबह रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज अंतर्गत तैनात वन कर्मियों ने लड़की की तस्करी मामले में कार्रवाई की है. दरअसल शिवलालपुर चुंगी के समीप लाखों रुपये की यूकेलिप्टिस की लकड़ी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले एक संविदा कर्मी को भी अधिकारियों ने ड्यूटी से हटाया है.

बता दें कि बबेलगढ़ चौकी पर चेकिंग के दौरान यूकेलिप्टिस की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया गया था, लेकिन वाहन चालक ने मौके से तेज रफ्तार करके वाहन को दौड़ा दिया. जिसके बाद वन कर्मियों ने वाहन का पीछा करते हुए उसे शिवलालपुर चुंगी के पास से पकड़ लिया.

रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली में 100 गिल्टे यूकेलिप्टिस के बरामद किए गए हैं और एक बाइक भी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर गेट पर तैनात दैनिक श्रमिक बलविंदर सिंह नाम के संविदा कर्मी को भी तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की गई है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:गंगा घाट बने नशेड़ियों के अड्डे, गंगाजल बेचने के बहाने खुले 'बार'! देखें वीडियो

शेखर तिवारी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम मोहम्मद अली और धर्मेंद्र सिंह बताया है. दोनों आरोपी जसपुर जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि यह लकड़ी कहां से काटकर लाई गई थी.
ये भी पढ़ें:डोईवाला में अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, कई वाहन किए सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details