उत्तराखंड

uttarakhand

नैनीताल रिजॉर्ट संचालक पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, महिला पर्यटक ने दर्ज कराई क्रॉस FIR, लगाए गंभीर आरोप

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 10:55 AM IST

Nainital Shooting बीते दिन नैनीताल में वाहन को पास ना देने को लेकर घूमने आए सैलानी ने रिजॉर्ट संचालक पर फायर झोंक दिया था. इस मामले में तीनों पर्यटकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अब इस घटना में नया मोड़ आ गया है, मामले में महिला पर्यटक ने पुलिस में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराते हुए कई गंभीर आरोप जड़े हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नैनीताल:घटगढ़ क्षेत्र में रिजॉर्ट संचालक के ऊपर फायर झोंकने के मामले पर अब पर्यटकों ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है. पर्यटकों का कहना है कि रिजॉर्ट संचालक ने उसकी नाबालिग बेटियों को जंगल में घसीटने की कोशिश की, जिसमें उसके द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई.

नैनीताल के घटगड़ क्षेत्र में हरियाणा के पर्यटकों व रिजॉर्ट संचालक के बीच हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है. मामले में महिला पर्यटक ने कोतवाली में तहरीर देकर रिजॉर्ट संचालक व कई अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने तीन पर्यटकों की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि बीते देर रात घटगड़ क्षेत्र में वाहन ओवरटेक करने को लेकर स्थानीय रिजॉर्ट संचालक व हरियाणा के पर्यटकों के बीच विवाद हो गया था.
पढ़ें-हरियाणा से घूमने आए पर्यटक ने रिजॉर्ट संचालक पर झोंका फायर, पैर में गोली लगने से घायल, हायर सेंटर रेफर

जिसमें दो पर्यटकों के चोटिल होने के साथ ही रिजॉर्ट संचालक के पैर पर गोली लगी थी. जिसे हल्द्वानी से उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. रिजार्ट संचालक के भाई आदित्य कुमार की तहरीर पर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने सापला रोहतक हरियाणा निवासी दीपक ओल्याण, प्रवीण कुमार व श्रवण कुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि तीनों पर्यटकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

महिला पर्यटक ने दी तहरीर, लगाए गंभीर आरोप:मामले में एक महिला पर्यटक की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर रिजार्ट संचालक व तमाम अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा है कि शुक्रवार रात करीब 11.30 पर वह कालाढूंगी रोड से नैनीताल की ओर आ रहे थे. कुछ किमी ऊपर आने पर एक वाहन उनके वाहन का पीछा करने लगा. उक्त वाहन ने कई बार ओवरटेक कर उनके सामने वाहन रोका. कई बार यह होने पर उनके पति जो पूर्व फौजी हैं, उन्होंने वाहन रोक संबंधित युवकों से इस संबंध में पूछा तो युवक गाली गलौज पर उतर आए और आगे मिलने की धमकी देकर वाहन भगा दिया.
पढ़ें-लक्सर: बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

घटना के बाद कई बार उन्होंने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना देनी चाही, मगर नेटवर्क व किसी वजह से संपर्क नहीं हो पाया. जब वह घटगड़ के समीप पहुंचे सड़क पर एकत्रित दस से 12 लोगों ने उनका वाहन रोक दिया. युवकों ने उनके पति व अन्य दो दोस्तों को वाहन से बाहर निकाल डंडों से पीटना शुरू कर दिया. मुंह में कपड़ा बांधे कुछ युवक उनकी ओर भी झपटे व वाहन में बैठी दो नाबालिग को वाहन से उतार जंगल की ओर घसीट कर ले जाने लगे. जिनकों रोकने के इरादे से उनके पति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए.

इसी दौरान तीसरा हवाई फायर करने के दौरान अचानक उनके नाक पर डंडा पड़ा तो हाथ हिल गया और गोली एक युवक के पैर पर लग गई. जिसके बाद सभी युवक वाहन में बैठ फरार हो गए. महिला ने संबंधित युवकों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 1, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details