उत्तराखंड

uttarakhand

1 साल में करके दिखाऊंगा 5 साल के बराबर का काम: कैलाश पंत

By

Published : Mar 4, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:16 PM IST

आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा भले ही उन्हें इस पद पर कार्य करने के लिए 1 साल का समय मिला हो, लेकिन 1 साल में 5 साल के बराबर कार्य किया जाएगा.

ramnagar
आपदा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष के रामनगर पहुंचे

रामनगर:प्रदेश के आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश पंत रामनगर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी के लिए मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व का और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद अदा करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे पास अब मात्र 1 साल बचा है. इस 1 साल में ही हम पूरा जोर लगाकर 5 सालों के बराबर का काम करेंगे.

आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश पंत.

उन्होंने कहा कि मुझे यह सम्मान थोड़ी देर से मिला है, लेकिन यह कोई मेरे लिए गंभीर विषय इसलिए नहीं है क्योंकि मैं भी पार्टी का एक सिपाही हूं. जिम्मेदारी मिली है तो इसका मैं ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. वहीं, जब ETV-भारत ने पूछा कि केवल 1 साल का समय बचा है, इस पद पर जिम्मेदारी निभाने के लिए वो भी 6 माह बाद आदर्श आचार संहिता लग जाएगी ऐसे में इस पद को आप कैसे देखते हैं?

ये भी पढ़े: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को एक साल पूरा, भराड़ीसैंण विधानसभा में कल होगा उत्सव

इसके जवाब आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि काम करने वाले के लिए कोई समय निर्धारित नहीं होता है. कुछ ऐसे कर्मठ लोग भी होते हैं जो 5 सालों का काम 6 महीने में भी करना जानते हैं. कैलाश पंत ने कहा कि उत्तराखंड में कई सारी आपदाएं आई हैं. इन आपदाओं से निपटने के लिए हमें ठोस रणनीति पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठकर एक ठोस रणनीति तैयार करके उसपर तत्काल एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated :Mar 16, 2021, 4:16 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details