उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर में 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, रुद्रपुर में भी मिली बड़ी कामयाबी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 7:05 PM IST

Smack smuggler arrested in Uttarakhand लक्सर में पुलिस ने 15 लाख रुपए से अधिक की स्मैक बरामद की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलभट्टा पुलिस ने भी डेढ़ किलो चरस बरामद की है. जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है.

Etv Bharat
लक्सर में 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,

लक्सर/रुद्रपुर:लक्सर के अकबरपुर उद तिराहे के पास पुलिस ने बरेली (उत्तर प्रदेश) के दो स्मैक तस्करों को 15 लाख रुपये से अधिक की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 158.28 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वहीं, पुलभट्टा पुलिस ने भी चरस की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बरामद डेढ़ किलो चरस की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी हल्द्वानी से चरस की खेप बरेली ले जा रहे थे.

लक्सर में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार:लक्सर पुलिस को मुखबिर से हरिद्वार लक्सर रोड पर स्मैक तस्करी करने की सूचना मिली. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने एएसपी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया. जिसमें चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लोकपाल परमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, हेड कांस्टेबल रियाज और हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश कांस्टेबल अजीत और कांस्टेबल अनूप पोखरियाल को शामिल किया गया. गठित की गई टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया. आरोपी पुलिस को देख फरार होने की कोशिश करने लगे. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 158.28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत बाजार में 15 लाख से अधिक बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वहीद पुत्र समसुद्दीन मोहम्मद हसन पुत्र समसुल निवासीगण ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया. आरोपियों ने बताया वह अवैध स्मैक को बरेली से लेकर आए थे. जिसकी आज डिलीवरी होनी थी. उससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

पढ़ें-ज्वैलरी शोरूम लूट मामला: माल की अब तक नहीं हुई रिकवरी, पुलिस ने तैयार किया प्लान-B, रिमांड पर होगा सरगना

बस में हो रही थी चरस की तस्करी:पुलभट्टा पुलिस ने भी नशे की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक किलो 545 ग्राम चरस बरामद की है. बरामद चरस की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है. एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया कल देर रात टीम थाने गेट के पास चेकिंग अभियान चलाया. तभी किच्छा से बरेली को जा रही यूपी के बरेली डिपो की बस आती हुई दिखाई दी. रोक कर जब चेकिंग की गई तो एक व्यक्ति बस से बैग बाहर की और फेंकने का प्रयास करने लगा. टीम ने युवक को हिरासत में लेते हुए बैग की चेकिंग की. जिसमें बैग से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विरेन्द्र कुमार निवासी खेडा देवचरा के पास थाना भमौरा जिला बरेली बताया. आरोपी ने बताया देवचौरा निवासी रवि के कहने पर उक्त चरस लेने वह हल्द्वानी गया था. चरस लाने के एवज में उसे 10 हजार रुपए मिलने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details