उत्तराखंड

uttarakhand

मंत्री सतपाल महाराज ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, बिजली बिल और बैंक कर्ज माफ करने की उठी मांग

By

Published : Jul 19, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 6:13 PM IST

बाढ़ के एक हफ्ते बाद आखिरकार मंत्री सतपाल महाराज ने लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने लक्सर और खानपुर क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित करने की बात कही. इससे पहले मंगलवार को मंत्री ने लक्सर दौरा रद्द कर दिया था. इससे लोगों में रोष था.

SATPAL MAHARAJ
Etv Bharat

मंत्री सतपाल महाराज ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा.

लक्सरः हरिद्वार में बाढ़ के एक हफ्ते बाद जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने जिले का दौरा करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज के टूटे 10 नंबर गेट का दौरा करने के बाद मंत्री महाराज ने बाढ़ प्रभावित लक्सर और खानपुर क्षेत्र का दौरा रद्द कर दिया था. लेकिन बुधवार को मंत्री सतपाल महाराज ने लक्सर का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया.

लोगों से मुलाकात के दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लक्सर और खानपुर क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित किया जाएगा. इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से आग्रह भी करेंगे. इसके साथ ही मंत्री सतपाल महाराज ने टूटे तटबंधों की जल्द ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए. सतपाल महाराज के दौरे के दौरान किसानों ने उनसे बिजली के बिल और बैंक कर्ज माफ कराने की मांग भी की. साथ ही लक्सर के दुकानदारों ने नुकसान को लेकर उनकी भरपाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है. मंत्री सतपाल महाराज ने भरोसा दिलाया कि किसानों की मांगों को लेकर भी उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:बाढ़ के हफ्तेभर बाद मंत्री महाराज को आया होश! भीमगोड़ा बैराज का किया निरीक्षण, प्रभावित इलाकों में जाने से किया 'तौबा'

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व तेज बारिश के कारण गंगा व अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण लक्सर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सोलानी नदी का तटबंध मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के पास टूट गया था. इस कारण लक्सर व खानपुर क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी. बाढ़ के कारण लक्सर और खानपुर क्षेत्र जलमग्न हो गया था. जलमग्न के कारण जहां किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था तो लक्सर बाजार में 4 फीट पानी भर गया था.

Last Updated :Jul 19, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details