उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग ने अखाड़ा और आश्रमों में साधु-संतों का किया कोरोना परीक्षण

By

Published : Apr 15, 2021, 8:02 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अखाड़ा और आश्रमों में जाकर साधु संतों के सैंपल लेने की कवायद शुरू की है.

Haridwar Corona News
Haridwar Corona News

हरिद्वार:कुंभ के तीसरे शाही स्नान के बाद कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. कोरोना की रफ्तार बढ़ने पर अब स्वाथ्य विभाग नींद से जागा है. स्वास्थ्य विभाग ने अखाड़ा और आश्रमों में जाकर साधु संतों के सैंपल लेने की कवायद शुरू की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जूना अखाड़ा सहित कई आश्रमों में संतों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

शुक्रवार को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में जांच शिविर लगाकर कोरोना की जांच हेतु सैंपलिंग की गई. इस दौरान अखाड़ा के कई बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ साधु संतों के सैंपल लिए गए. बता दें, मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम भेजी गई थी.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर के बीच कितना तैयार उत्तराखंड?

इन संतों का भी हुआ कोरोना परीक्षण

  • जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरिगिरि महाराज.
  • महंत प्रेमगिरि महाराज.
  • दूधेश्वर पीठाधीश्वर एवं अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि जी महाराज.
  • अंतरराष्ट्रीय सचिव महंत महेशपुरी महाराज.
  • महंत मोहन भारती.
  • अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती.
  • सभापति महंत उमाशंकर भारती.
  • पूर्व सभापति महंत सोहन गिरि जी महाराज.
  • थानापति नीलकंठ गिरि.
  • कोठारी लालभारती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details