उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वारः पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

By

Published : May 22, 2022, 10:37 AM IST

Updated : May 22, 2022, 1:53 PM IST

हरिद्वार के पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.

fire in captain bar
कैप्टन बार में लगी आग

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में भीषण आग (Fire at Pentagon Mall Captain Bar) लग गई. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

फायर विभाग के अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

हरिद्वार के पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में लगी आग
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः नशे में बहके एंबुलेंस ड्राइवर के हाथ, डिवाइडर पर चढ़ाई गाड़ी

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह अचानक पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट से आग की लपटें उठती देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी जिसके बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Last Updated :May 22, 2022, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details