उत्तराखंड

uttarakhand

बजट की कमी के चलते नहीं हुआ राशन का वितरण, आंगनबाड़ी कर्मियों में रोष

By

Published : Dec 16, 2020, 7:29 PM IST

लक्सर ब्लॉक में बजट के अभाव में इस महीने टेक होम राशन का वितरण किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र से नहीं हो सका. जिससे आंगनबाड़ी कर्मियों में रोष है.

laksar news
laksar news

लक्सर: बजट के अभाव में लक्सर ब्लॉक में इस महीने टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र से नहीं हो सका. वहीं, बाल विकास परियोजना लक्सर कार्यालय पर पिछले काफी समय से किसी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों व ऑफिस कर्मियों को पिछले 3 माह से वेतन भी नहीं मिला, जिस कारण कर्मचारियों में भारी रोष है.

बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ का पद 2019 में सुलेखा सहगल के स्थानांतरण होने के बाद से ही खाली है. इसका कार्यभार जिला कार्यालय अधिकारी भारती तिवारी के पास होने के कारण यहां की जिम्मेदारी सुपरवाइजर रजनी अधिकारी को दी गई है.

इस माह टीएचआर वितरण न होने के कारण पूछे जाने पर रजनी अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक में टीएचआर की पूर्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा की जाती है, लेकिन पिछले चार माह से बजट न होने के कारण स्वयं सहायता समूह को भुगतान नहीं हो सका और उन्होंने राशन सप्लाई नहीं किया. अधिकारियों से बजट की मांग की गई है, जैसे ही बजट आएगा समूह का भुगतान करके टीएचआर की सप्लाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःविजय दिवसः सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, रुद्रप्रयाग में शहीद की पत्नी सम्मानित

रजनी अधिकारी का कहना है कि बजट के कारण ही ब्लॉक लक्सर में 385 मिनी व फुल आंगनबाड़ी केंद्रों व ऑफिस के कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से वेतन भी नहीं मिल पा रहा है. यहां पर कर्मचारियों की भी कमी है. मात्र 7 सुपरवाइजरों के भरोसे 385 आंगनबाड़ी केंद्रों को रखा गया है. जबकि, एक सुपरवाइजर मात्र 25 केंद्रों को देखता है, लेकिन उसे मजबूरी में 60-60 केंद्रों को देखना पड़ रहा है.

उनकी सरकार से मांग है कि लक्सर में शीघ्र ही सीडीपीओ का पद भरने के साथ ही सुपरवाइजरों की संख्या भी बढ़ाई जाए ताकि केंद्रों पर उचित देखभाल सुपरवाइजर कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details